जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी की मौजूदगी में समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न

जनप्रतिनिधियों तथा जिलाधिकारी की मौजूदगी में समन्वय समिति की बैठक हुई संपन्न

उन्नाव। कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में जनपद के जन प्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों के साथ सांसद डा0 स्वामी सच्चिदानन्द हरि साक्षी की अध्यक्षता व जिलाधिकारी गौरांग राठी की उपस्थिति में समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

 बैठक में सांसद द्वारा राष्ट्रीय मार्ग, राज्य मार्ग, जिले के प्रमुख/अन्य मार्ग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मार्ग, जिला पंचायत व मण्डी परिषद के मार्ग, रेलवे के उपरिगामी पुल/अंडर पास, फ्लाई ओवर, बाई-पास, रिंग रोड, लघु व दीर्घ सेतु निर्माण आदि के स्वीकृत व प्रस्तावित निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी।

साथ ही जरूरत के मुताबिक विभिन्न प्रकार की सड़कों के चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण/पैच मरम्मत/गड्ढा मुक्ति आदि करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मा0 सांसद ने कहा कि जन प्रतिनिधियों के समन्वय से जनपद के विकास हेतु बेहतर कार्ययोजना तैयार करना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है।

उन्होंने कहा कि जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यो को पूरी गम्भीरता से लिया जाए और तद्नुसार कार्ययोजना में शामिल कर जिले का समग्र विकास सुनिश्चित कराया जाए। बरसात समाप्त हो चुकी है इसलिए स्वीकृत नई सड़कों व सम्पर्क मार्गो पर आवश्यकतानुसार निर्माण कार्य/पैच मरम्मत आदि प्रारम्भ कर दिए जाएं। समस्त निर्माण कार्य मानक के अनुरूप व तय सीमा के भीतर पूर्ण कराए जाएं। धमार्थ व औद्यौगिक उपयोग के मार्ग तथा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों तथा खनन से क्षतिग्रस्त मार्गों को प्राथमिकता में लिया जाए। उन्होने कहा कि जनपद का प्रत्येक गांव प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से अनिवार्य रूप से आच्छादित कर दिया जाए। जनपद में जिन सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उनका जल्द से जल्द लोकार्पण कराया जाए।

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत सभी निर्माण कार्यो को अविलम्ब प्रारम्भ करें। निर्माण के लिए 2-3 महीने का ही समय है, इसलिए निर्माण कार्यों में किसी प्रकार की कोताही/लापरवाही न की जाए। निर्माण कार्यों में तेजी लाएं और ससमय पूर्ण करें। जनपद में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की पैच मरम्मत व गड्ढा मुक्ति का कार्य तुरन्त शुरू कराएं। गड्ढा भरायी का कार्य 15 अक्टूबर तक पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देश दिए कि जन प्रतिनिधियों द्वारा जो भी प्रस्ताव दिए गए हैं उनको कार्य योजना में अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए।

 बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह, विधायक सदर पंकज गुप्ता, विधायक पुरवा अनिल सिंह, विधायक सफीपुर बम्बालाल दिवाकर, विधायक बांगरमऊ श्रीकान्त कटियार, विधायक भगवंतनगर आशुतोष शुक्ला, सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, एडीएम (वि0/रा0) नरेन्द्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण आदि मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया इस्लामिक देशों की बैठक के बीच सऊदी के विदश मंत्री अचानक भारत पहुंचे, जयशंकर ने बुलाया
International Desk  सऊदी अरब के विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान अल सऊद भारत की धरती पर उतर चुके हैं।...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव-नी।
भगवती वंदना 
संजीव-नी।
दीप 
संजीव-नी।