बीज वितरण में धांधलीः कृषि विभाग-गोदाम प्रभारियों पर लूट का आरोप

बीज वितरण में धांधलीः कृषि विभाग-गोदाम प्रभारियों पर लूट का आरोप

चित्रकूट। जिले के कृषि विभाग में किसानों को 90 फीसदी छूट पर चना बीज देने की सरकारी योजना के तहत बीज गोदाम प्रभारियों ने किसानों के साथ लूट का मामला सामने आया है। बता दें कि सरकार किसानों को 800 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर बीज देने का प्रावधान है, लेकिन किसानों से 2500 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। इतना ही नहीं, बीज के साथ मामूली कीमत वाली कीटनाशक दवा अनावश्यक रूप से शामिल किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बीज गोदाम प्रभारियों ने अपने खास लोगों को इस मिनी किट का वितरण किया है। जिससे मुफ्त में मिलने वाले बीजों को बाजार में बेंचकर मुनाफा कमाया जा सके।
 
किसानों ने आरोप लगाया कि इस लूट में कृषि विभाग के उच्चाधिकारी व कुछ किसान यूनियन के पदाधिकारी संलिप्त हैं। किसानों ने बताया कि कर्वी बीज गोदाम प्रभारी किसानों के साथ अभद्रता करते हैं, इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। किसानों ने मांग किया कि जिला प्रशासन इस मामले की जांच कर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई करे, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को मिल सके। देखने है कि जिला प्रशासन इस धांधली पर क्या कदम उठाता है।
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद नाइजीरिया पहुंचे पीएम मोदी, ऐतिहासिक यात्रा पर गर्मजोशी से स्वागत के लिए राष्ट्रपति टीनुबू को दिया धन्यवाद
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार नाइजीरिया पहुंचे। यह यात्रा उनके तीन देशों के दौरे का हिस्सा है, जिसमें...

Online Channel