किसानों को बीमा कंपनियों से समय पर सहायता राशि नहीं मिल पा रही
On
बस्ती। बस्ती जिले मे किसानों को फसल बीमा नहीं मिल पा रही है कुछ बैंक कर्मियों की लापरवाही केन्द्र और राज्य सरकार के दावों के बावजूद प्रभावित किसानों को बीमा कम्पनियांे से समय पर सहायता राशि नहीं मिल पा रही है। इन सवालों को लेकर गुरूवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया। मांग किया गया कि बीमित किसानों को नियमानुसार व्याज सहित समय से भुगतान कराया जाय।
ज्ञापन देने के बाद मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन और राम सुमेर यादव ने बताया कि किसानों को फसल बीमा की रकम लेने में वर्षों लग जा रहे हैं। वे बैंकों का चक्कर काटते-काटते परेशान हो जाते हैं किन्तु बीमा कम्पनी, कृषि विभाग और बैंकों की उदासीनता के कारण किसानों को फसल बीमा राहत की रकम नहीं मिल पा रही है। हृदय गौतम, ठाकुर प्रेम नन्दबंशी ने कहा कि बस्ती जनपद के हजारों किसान बीमा राहत की रकम का इंतजार कर रहे है।
नेताद्वय ने सरकार से मांग किया कि फसल बीमा की प्रक्रिया को सहज बनाया जाय जिससे किसानों को बाढ, सूखा, ओला पड़ने आदि की स्थिति में सरकार द्वारा घोषित राहत की समय समय से उनके खातोें में पहुंच सके। नेताद्वय ने कहा कि बीमा कम्पनियां किसानोें के खातों से प्रीमियम का रकम तो हासिल कर लेती है किन्तु राहत की धनराशि देने में वर्षो लग जाते हैं और बिलम्ब पर बीमा कम्पनियां दिशा निर्देश के बावजूद व्याज सहित भुगतान नहीं कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें?
12 Dec 2024 16:54:17
प्रयागराज। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की...
अंतर्राष्ट्रीय
मैक्रों ने फ्रांस के राष्ट्रपति कार्यकाल पूरा होने तक पद पर बने रहने का संकल्प जताया
06 Dec 2024 17:42:33
International Desk फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 2027 में अपने कार्यकाल के अंत तक पद पर बने रहने का...
Comment List