ख़जनी: रोड हादसा में घायल इंजीनियर की पत्नी ने उठाया मुद्दा ,पुलिस ले गई लोडेड ट्रेक्टर तो किया किसके हवाले !

ख़जनी पुलिस से महिला अधिवक्ता लोडेड ट्रेक्टर ट्राली की करेगी मांग ,धड़ल्ले से चल रहे बिना नम्बर लिखे ट्रेक्टर ट्राली, जिम्मेदार क्यो है मौन

ख़जनी: रोड हादसा में घायल इंजीनियर की पत्नी ने उठाया मुद्दा ,पुलिस ले गई लोडेड ट्रेक्टर तो किया किसके हवाले !

ब्यूरो/शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर दक्षिणांचल में  कृषि कार्य वाले ट्रेक्टर धड़ल्ले से कमर्शियल कार्य मे लिप्त है , हद तो तब होती जब ये ट्रेक्टर ट्राली बिना नम्बर के बड़े हादसा को अंजाम दे रहे है । जिसके वजह से आये दिनों ट्रेक्टर ट्राली  का शिकार आम इंसान हो रहा है ।

अभी बुधवार को ताजा मामला बीते दिन ख़जनी थाना क्षेत्र  कटघर बिगही मार्ग पर सतुआभार  व डोडो के बीच सामने आया । जहां  बिना नम्बर  के लोडेड ट्रेक्टर ट्राली बाइक सवार को आगोस में ले लिया , प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया से बताया की स्थानीय पुलिस घायल को इलाज के लिए  भेज दिया । और लोडेड ट्रेक्टर ट्राली को  थाना ले गई , लेकिन जब मीडिया मामले की जांच की तो  पता चला लोडेड ट्रेक्टर ट्राली स्थानीय पुलिस थाना न ले जाकर ट्रेक्टर स्वामी के हवाले कर दिया ,

पुलिस ट्रेक्टर  स्वामी पर क्यो मेहरबान हो गई सवाल बन गया है । वहीं थाना इंचार्ज के चार्ज पर रहे  बलराम पांडेय ने भी गाड़ी की बरामदगी न होने की बात कही । बहरहाल हादसे को अंजाम देने वाली थाना में नही पहुंची ।

सवाल यह पैदा होता क्या ऐसे ही ट्रेक्टर आये दिनों बिना नम्बर के चलेंगे और आम इंसान इसका शिकार होगा पुलिस अपना जेब गर्म करेगी ।वही घायल शशिकांत की पत्नी अपने पति के इलाज के बाद ट्रेक्टर ट्राली के नम्बर को लेकर परेशान है ,

स्थानीय पुलिस ट्रेक्टर ट्राली को गायब कर चर्चे में हो गई है। वही  महिला पेशे से बांसगांव सिविल कोर्ट में अधिवक्ता है और अपने पति को न्याय देने के लिए स्थानीय पुलिस से घटना अंजाम देने वाली गाड़ी की मांग करेगी ,आखिर  लोडेड ट्रेक्टर ट्राली को पुलिस कहाँ उड़ा दी ,उसका जबाब देना होगा ,नही तो सभी अधिवक्ता उच्चाधिकारी के पास जाएंगे ।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें? कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें?
प्रयागराज। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।