फर्जी भुगतान का मामला: ग्राम प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप

फर्जी भुगतान का मामला: ग्राम प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप

मऊ,चित्रकूट। विकासखंड मऊ के ग्राम पंचायत सखौहा के ग्राम प्रधान ने इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक और सचिव पर फर्जी भुगतान कराने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा गया। शिकायत में 21,000 रुपये की गड़बड़ी की बात सामने आई है।ग्राम प्रधान ने बताया कि दिनांक 18 मई 2024 को मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर सचिव द्वारा 20,000 रुपये के फर्जी भुगतान की शिकायत की गई थी। बाद में 5 जून 2024 को बैंक में जाकर खाता नंबर 50497195614 से आहरित चेक संख्या 273003 का विवरण मांगा गया।
 
बैंक में चेक और वाउचर देखने पर पता चला कि 21,000 रुपये का भुगतान "शिवम् ट्रेडर्स अहिरी" नामक फर्म के नाम से किया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि वे इस फर्म को न तो जानते हैं और न ही इस फर्म से कोई सामग्री ली गई है। ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि चेक पर उनके फर्जी हस्ताक्षर कर भुगतान किया गया।ग्राम प्रधान ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता बताया और इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
 
इस मामले में स्थानीय प्रशासन और बैंक प्रबंधन ने अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। शिकायत के आधार पर जांच शुरू होने की उम्मीद है।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामलों से पंचायत में भ्रष्टाचार का खुलासा होता है। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़े स्तर पर आंदोलन हो सकता है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें? कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें?
प्रयागराज। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।