आम की अच्छी फसल या नये रोपित बागों हेतु उद्यान विभाग के सुझावों का करें प्रयोग

आम की अच्छी फसल या नये रोपित बागों हेतु उद्यान विभाग के सुझावों का करें प्रयोग

 

अंबेडकरनगर।
जिले के जिला उद्यान अधिकारी धर्मेंद्र चंद्र चौधरी  ने जनपद के किसान भाईयों से कहा है कि आम की नवीन एवं पुरानी बागों के लिये दिसम्बर का माह बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। आम की अच्छी फसल या नये रोपित बागों हेतु उद्यान विभाग के सुझाव पर ध्यान दें। उन्होने बताया है कि नवीन बाग में रोपित पौधों को पाले से बचाव हेतु सिंचाई, धुआं, छापर करे या कापर आक्सीक्लोराइड का 5 ग्राम प्रति लीटर पानी के साथ 15-15 दिन के अन्तराल पर शरद ऋतु में निरन्तर छिड़काव करे।

नवीन बागों में रोपित पौधों के थालो की निराई-गुड़ाई करें तथा आवश्यकता पड़ने पर सिंचाई (नमी बनाये रखें) करें। पुराने पौधों में मिली बग के नियंत्रण हेतु तने व थाले के आस-पास फालीडाल डस्ट या क्लोरोपाइरीफास डस्ट डालें अथवा तने के चारो तरफ 400 माइक्रॉन का पालीथीन की 25 सेमी0 चौड़ी पट्टी बांधे तथा पट्टी के ऊपर और नीचे ग्रीस लगा दें। दस वर्ष या इसके ऊपर पौधों को नत्रजन 500 ग्राम, सिंगिल सुपर फास्फेट 1500 ग्राम, म्युरेट ऑफ पोटाश 500 ग्राम, बोरान 50 ग्राम, सल्फर 75 ग्राम, जिंक 50 ग्राम तथा कैल्शियम (250 ग्राम बुझा हुआ चूने का पानी) तथा सड़ी गोबर की खाद 20 किग्रा0 एवं दीमक की दवा क्लोरोपाइरीफॉस डस्ट 50 ग्राम/पौधों को स्वस्थ एवं अच्छी पैदावार के लिये देना जरूरी होता है। अधिक जानकारी के लिये कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी से सम्पर्क करें।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें? कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें?
प्रयागराज। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।