शादी समारोह में शामिल होने आए, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पर गोली चलाने वाले दो गिरफ्तार
पत्नी की तहरीर पर दो अभियुक्तो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
लखनऊ ।
बीते मंगलवार की रात सुलतानपुर के बल्दीराय निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य विजय पांडेय उर्फ फाइटर को अहिमामऊ स्थित एक लॉन में शादी समारोह के दौरान आपस मे हुए विवाद के बाद गोली मारने वाले अभियुक्त को गुरुवार को सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले में घायल की पत्नी रुपाली पांडेय ने थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
एसएचओ अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि विजय कुमार पांडेय किसी बात को लेकर पार्टी में आये जितेन्द्र सिंह निवासी ओरथ थाना जैतपुर आगरा हाल पता ओंकार मिश्रा का मकान सरस्वतीपुरम् सरसवां अर्जुनगंज थाना सुशान्त गोल्फ सिटी का झगड़ा हो गया। घायल की पत्नी ने पुलिस को बताया कि जितेंद्र व उसके साथी गनमैन सत्यब्रत द्विवेदी ने जान से मारने की नीयत से गोली चला दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपित जितेंद्र को गुरुवार को बेस्ट प्राइज के कट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के बताया कि साथी आरोपी गनमैन सत्यब्रत की तलाश की जा रही है।
Comment List