मंत्री राकेश सचान ने किया हैंडलूम एक्सपो का शुभारंभ 

मंत्री राकेश सचान ने किया हैंडलूम एक्सपो का शुभारंभ 

कानपुर। एक्सपो में हैण्डलूम उत्पादों के साथ आकर्षक हैण्डीकाफ्ट्स बहुत ही कम दरों में उपलब्ध विकास आयुक्त हथकरघा, वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित एवं आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग निदेशालय, उ०प्र०, कानपुर द्वारा आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपो-2024, (गाँधी बुनकर मेला), बृजेन्द्र स्वरूप पार्क, कानपुर नगर में दिनांक 25 नवम्बर, 2024 से प्रारंभ होकर दिनांक 08 दिसम्बर, 2024 तक चलेगा। 
 
 विभिन्न प्रदेशों के हथकरघा करीगरों एवं हैण्डशिल्पियों के उत्कृष्ट उत्पाद बिक्री एवं डिस्प्ले हेतु उपलब्ध है। एक्सपो की अवधि प्रतिदिन मध्यान्ह 12:00 बजे से रात्रि 09:00 बजे तक है। मंत्री सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, निर्यात प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग उ0प्र0 राकेश सचान के कर कमलों द्वारा नेशनल हैण्डलूम एक्सपो-2024, (गाँधी बुनकर मेला), का दीप प्रज्वलित कर विधिवत औपचारिक उद्घाटन किया गया। मा० मंत्री जी द्वारा एक्सपो परिसर में विभिन्न प्रान्तों के स्टालों का भ्रमण कर उनके उत्कृष्ट उत्पादों की सराहना की गयी। मा० मंत्री जी द्वारा भारत सरकार, वस्त्र मंत्रालय, बुनकर सेवा केन्द्र-वाराणसी के सौजन्य से बनाये गये थीम पैवेलियन का निरीक्षण किया गया एवं सिल्क साड़ी बनाये जाने की प्रक्रिया तथा वस्त्रों में ब्लाक प्रिटिंग की प्रक्रिया को जानने में अपनी रूचि ली।
 
 इस अवसर पर मंत्री राकेश सचान के अतिरिक्त उप निदेशक, बुनकर सेवा केन्द्र, भारत सरकार, वाराणसी संजय गुप्ता, संयुक्त आयुक्त हथकरघा के० पी० वर्मा, उप आयुक्त (प्रवर्तन) पी० सी० ठाकुर एवं परिक्षेत्रीय सहायक आयुक्त दीपक तिवारी उपस्थित रहे। उद्बोधन में  प्रधानमंत्री जी के ड्रीम प्रोजेक्ट पी०एम० मित्रा पार्क एवं उद्यमियों को इसके लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। के० पी० वर्मा, संयुकत आयुकत हथकरघा द्वारा बुनकरों एवं आम जनमानस को हथकरघा निदेशालय द्वारा चलायी जारी अन्य योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी गयी।
 
एक्सपो में हरियाणा, उत्तराखण्ड, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू एवं कश्मीर, झारखण्ड, राजस्थान एवं पश्चिमी बंगाल सहित उत्तर प्रदेश के झांसी, मऊ, इटावा, कानपुर, अलीगढ़ एवं वाराणसी जनपदों के कुल 80 स्टॉलों के माध्यम से विभिन्नता युक्त आकर्षक उत्पाद है, जो बरबस ही लोगो को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रदेश के 16 स्टॉल द्वारा भी अपने उत्पाद बहुत ही उचित दर में ग्राहकों हेतु उपलब्ध है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें? कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें?
प्रयागराज। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।