श्रीभूमि (करीमगंज) जिले के लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य सेवा केंद्र में महोत्सव 3.0 का समापन हुआ।

श्रीभूमि (करीमगंज) जिले के लक्ष्मीपुर स्वास्थ्य सेवा केंद्र में महोत्सव 3.0 का समापन हुआ।

असम श्रीभूमि (करीमगंज)- स्वास्थ्य सेवाओं के उचित मूल्यांकन और समग्र सुधार के उद्देश्य से जिले के अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तर्ज पर 5 दिसंबर (गुरुवार) को पाथारकांडी के लक्ष्मीपुर में भी स्वास्थ्य सेवा महोत्सव 3.0 संपन्न हुआ। सिलचर मेडिकल कॉलेज से डॉ. मुजीबुर रहमान रुको नाथ देयोलागुपु सीडीपीओ पाथारकांडी स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद हैं। सुबह से हि अस्पताल की ओर से अतिथियों का फूलों का गुलदस्ता देकर जोरदार स्वागत किया गया
 
फिर उक्त अस्पताल के प्रभारी डॉ. शिशुंन्दरा रॉय ने विभागीय अधिकारियों के साथ अस्पताल की समग्र स्थिति की जांच करने के बाद अस्पताल के विभिन्न विभागों के डॉक्टरों, नर्सों और मरीजों के साथ चिकित्सा सेवाओं पर चर्चा की। उन सभी ने बहुत कम स्टाफ के साथ लगातार स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए क्षेत्र के लोगों ने अस्पताल स्टाफ की सराहना की। इस दौरान अस्पताल परिसर में पौधे लगाकर हरा-भरा करने का आह्वान किया। इस दिन डॉक्टर और हॉस्पिटल स्टाफ के अलावा इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें? कांग्रेस का लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र, क्या मोदी सरकार चाहती है दोनों सदन चलें?
प्रयागराज। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे की...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।