उन्नतशील खेती से बेटे-बेटियों का सपना किया पूरा
जरूरतमंदों की सेवा के लिए चुना मेडिकल क्षेत्र
On
शिवगढ़,रायबरेली। "कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो प्यार से उछल कर देखो यारो।" इस कहावत को क्षेत्र के दुन्दगढ़ गांव के रहने वाले प्रगतिशील कृषक कौशल किशोर वर्मा ने चरितार्थ कर दिया है। कौशल किशोर वर्मा व उनकी धर्मपत्नी ओम श्री देवी ने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कभी धूप- छांव की परवाह नहीं की जिन्होंने कड़ी मेहनत एवं लगन से उन्नतशील खेती करके बड़ी बेटी वन्दना पटेल, मझली बेटी अर्चना पटेल को एएनएम की पढ़ाई कराकर एएनएम बनाया। वहीं बड़ी बहनों के पदचिन्हों पर चलते हुए संझली बेटी साधना पटेल ने इस बार नीट की परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में प्रवेश लेकर माता-पिता को गौरवान्वित कर दिया है। साधना पटेल ने 720 अंकों में 681 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया रैंक 6402 हांसिल की थी।
मेधावी छात्रा साधना पटेल ने पायनियर पब्लिक स्कूल सेहगों से कक्षा 7 तक की पढ़ाई करने के बाद कक्षा 8 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू महराजगंज से की। बेटियों के साथ ही बेटा विकास पटेल जहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरा बेटा आकाश पटेल जीएनएम की पढ़ाई कर रहा है। कौशल किशोर वर्मा व उनकी धर्मपत्नी ओम श्री देवी ने बेटों तथा बेटियों की पढ़ाई में कभी कोई फर्क नही किया। जिन्होंने उन्नतशील खेती की बदौलत न केवल अपना और बेटे-बेटियों का सपना पूरा किया है बल्कि सरकार के पढ़े बेटियां - बढ़े बेटियां के स्लोगन को साकार कर दिया है। कौशल किशोर वर्मा व उनकी धर्मपत्नी ओम श्री देवी तथा बेटी-बेटियां क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि मन में दृढ़ इच्छा हो तो मंजिल तक पहुंचने से रोक नही सकता। जिन्होंने बताया कि उनकी शुरू से सोंच थी कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर लोगों की सेवा करें, इसीलिए उन्होंने मेडिकल क्षेत्र का चयन किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
एरोमा हेल्थ केयर, लखनऊ (AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW) ,(PROP. SANGEETA KURIYAL) का फर्जीवाड़ा !
04 Jan 2025 22:23:12
SANGEETA KURIYAL -PROPRITER AROMA HEALTHCARE LUCKNOW लखनऊ , उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश की जनता मौत के मुहं में, उत्तर प्रदेश...
अंतर्राष्ट्रीय
भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
02 Jan 2025 12:19:48
स्वतंत्र प्रभात। अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...
Comment List