उन्नतशील खेती से बेटे-बेटियों का सपना किया पूरा

जरूरतमंदों की सेवा के लिए चुना मेडिकल क्षेत्र

उन्नतशील खेती से बेटे-बेटियों का सपना किया पूरा

शिवगढ़,रायबरेली। "कौन कहता है आसमां में छेद नहीं हो सकता, एक पत्थर तो प्यार से उछल कर देखो यारो।" इस कहावत को क्षेत्र के दुन्दगढ़ गांव के रहने वाले प्रगतिशील कृषक कौशल किशोर वर्मा ने चरितार्थ कर दिया है। कौशल किशोर वर्मा व उनकी धर्मपत्नी ओम श्री देवी ने बच्चों का भविष्य संवारने के लिए कभी धूप- छांव की परवाह नहीं की जिन्होंने कड़ी मेहनत एवं लगन से उन्नतशील खेती करके बड़ी बेटी वन्दना पटेल, मझली बेटी अर्चना पटेल को एएनएम की पढ़ाई कराकर एएनएम बनाया। वहीं बड़ी बहनों के पदचिन्हों पर चलते हुए संझली बेटी साधना पटेल ने इस बार नीट की परीक्षा क्वालीफाई करने के बाद सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज आगरा में प्रवेश लेकर माता-पिता को गौरवान्वित कर दिया है। साधना पटेल ने 720 अंकों में 681 अंक अर्जित कर ऑल इंडिया रैंक 6402 हांसिल की थी।
 
मेधावी छात्रा साधना पटेल ने पायनियर पब्लिक स्कूल सेहगों से कक्षा 7 तक की पढ़ाई करने के बाद कक्षा 8 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सलेथू महराजगंज से की। बेटियों के साथ ही बेटा विकास पटेल जहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है, वहीं दूसरा बेटा आकाश पटेल जीएनएम की पढ़ाई कर रहा है। कौशल किशोर वर्मा व उनकी धर्मपत्नी ओम श्री देवी ने बेटों तथा बेटियों की पढ़ाई में कभी कोई फर्क नही किया। जिन्होंने उन्नतशील खेती की बदौलत न केवल अपना और बेटे-बेटियों का सपना पूरा किया है बल्कि सरकार के पढ़े बेटियां - बढ़े बेटियां के स्लोगन को साकार कर दिया है। कौशल किशोर वर्मा व उनकी धर्मपत्नी ओम श्री देवी तथा बेटी-बेटियां क्षेत्र के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं। जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि मन में दृढ़ इच्छा हो तो मंजिल तक पहुंचने से रोक नही सकता। जिन्होंने बताया कि उनकी शुरू से सोंच थी कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर लोगों की सेवा करें, इसीलिए उन्होंने मेडिकल क्षेत्र का चयन किया।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार। उद्योग के  क्षेत्र में,, इफ़को की उपस्थित ने किसानो की आशातीत मदद की। जीएसटी आयुक्त विजय कुमार।
स्वतंत्र प्रभात। ब्यूरो प्रयागराज।दया शंकर त्रिपाठी        आयुक्त (केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर), प्रयागराज कमिश्नरेट,  विजय कुमार सिंह,ने किसानो के प्रति...

अंतर्राष्ट्रीय

ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की ट्रम्प के शपथ ग्रहण से पहले अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने विदेशी विद्यार्थियों से लौट आने की अपील की
International Desk  अमेरिका के कई विश्वविद्यालयों ने अपने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों के साथ-साथ कर्मियों के लिए यात्रा परामर्श जारी करते हुए...

Online Channel

साहित्य ज्योतिष

संजीव -नी।
संजीव-नी।
संजीव-नी|
संजीव-नी|
संजीव-नी।