अयोध्या में आचार संहिता लगता ही प्रशासन द्वारा हटाए जा रहे पोस्टर बैनर
मिल्कीपुर ,अयोध्या।आदर्श आचार संहिता लागू होते ही नगर पंचायत कुमारगंज के अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला के निर्देश पर निकाय के कर्मचारियों द्वारा सड़कों व सार्वजनिक स्थानों तथा ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों पर लगे विभिन्न राजनीतिक दलों और राजनीति से जुड़े हुए लोगों के पोस्टर बैनर शाम से ही उतारने में जुट गए हैं।
विभिन्न चौराहों तिराहे व वार्डों में लगे बैनर पोस्टर को नगर पंचायत के कर्मचारी ने उतारना शुरू किया और वाहनों पर पोस्टर बैनर उतारकर नगर निकाय कार्यालय के पास रख वाया जा रहे हैं। बता दें कि पहले चरण के चुनाव के लिए 10 से 17 जनवरी के बीच नामांकन पत्र जमा होगा। 20 अप्रैल तक नाम वापसी होगी।
विधानसभा उपचुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आ गया।
विधानसभा क्षेत्र के बाजारों व गांव मे तथा रोड के किनारे पर लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर व पोस्ट उतारे जाने लगे तहसीलदार मिल्कीपुर प्रदीप कुमार सिंह ने इनायत नगर, कुमारगंज, खण्डासा, हैरिंग्टनगंज, मिल्कीपुर नेताओं द्वारा लगाए गए होर्डिंग उतरवाए वहीं नगर पंचायत कुमारगंज में अधिशासी अधिकारी संजय शुक्ला ने कर्मचारियों के साथ तो वही कुमारगंज पुलिस भी थाना प्रभारी अमरजीत सिंह, खण्डासा प्रभारी निरीक्षक संदीप सिंह, इनायत नगर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र पाण्डेय पोस्टर उतरवाते दिखे ,अमानीगंज ब्लाक की एडीओ पंचायत सिद्धार्थ नाथ पाण्डेय सफाई कर्मियों के साथ गांव में घूम-घूम कर बैनर उतरवाया। तहसीलदार प्रदीप कुमार सिंह ने ने बताया कि 72 घंटे के भीतर सभी स्थानों से पोस्टमार्टम बैनर हटवा दिया जाएगा।
Comment List