सीएम डैस बोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने पीडब्ल्यूडी व विद्युत अधिशासी अभियंता का वेतन रोका 

कार्यों की समीक्षा बैठक में संतुष्ट नहीं दिखे जिलाधिकारी 

सीएम डैस बोर्ड की समीक्षा बैठक में डीएम ने पीडब्ल्यूडी व विद्युत अधिशासी अभियंता का वेतन रोका 

कानपुर। जिलाधिकारी  जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनपद में सीएम डैस बोर्ड के कार्यों की समीक्षा एवं एक करोड़ से ऊपर की महत्वपूर्ण परियोजनाओं की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। 
 
निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जनपद में मैस्कर घाट निर्माण कार्य, हृदय रोग संस्थान में जी+3 भवन का निर्माण, जयपुरिया के निकट पर 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु, दादा नगर के पास निर्मित रेल उपरिगामी सेतु के समानान्तर दूसरे 2 लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण,मेडिकल कालेज कानपुर के प्रथम चरण के अन्तर्गत अति आवश्यक प्राथमिकता के विद्युत सुरक्षा से संबंधित  निर्माण कार्यों आदि की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
 
 डीएम ने निर्देश दिए कि  विभाग सीएम डैश बोर्ड के प्रभारी अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए क्या नए परिवर्तन होने वाले हैं की जानकारी करते हुए कार्य करना सुनिश्चित करें। विधुत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत बिल सुधार  का निस्तारण समय से न किए जाने पर एवं संबंधित अधीक्षण अभियंता के उपस्थित न रहने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए |
 
  निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने पाया गया  कि 79 परियोजना में मात्र 46 परियोजनाएं पूर्ण हुईं जिसके कारण जिले की रैंक डी आने पर लोन निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए | बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती दीक्षा जैन, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुश्री ईशा शर्मा समेत अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel