गेलुवा में सी,आर,पी,एफ का (ओ पी एस) दी ,आई,जी,डिब्रूगढ़, प्रभाकर त्रिपाठी ने शहीद मृत्युंजय चुटिया कि परिवार का लिया जायजा।

गेलुवा में सी,आर,पी,एफ का (ओ पी एस) दी ,आई,जी,डिब्रूगढ़, प्रभाकर त्रिपाठी ने शहीद मृत्युंजय चुटिया कि परिवार का लिया जायजा।

असम धेमाजी - जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में 23 दिसंबर 2020 को एक अतंगवादी मुठभेड़ में अपने वीरता को दर्शाते हुए गुलाबारी असम धेमाजी जिले की गेलूवा गांव के   151नंबर सीआरपीएफ के बेटेलियन के जोवान मृत्युंजय चुटिया ने देश के लिए लड़ते हुए शहीद हो गई थी।
 
IMG-20250122-WA0019शहीद मृत्युंजय चुटिया के परिवाद का जायजा लेने आज सुबह 10 तकरीबन बजे दी,आई,जी (ओ पी एस)डिब्रुगढ़ प्रभाकर त्रिपाठी शहीद मृत्युंजय चुटिया के घर पहुंचे मृतुंजय चुटिया के मां पिताजी से लंबे समय बातचित करते हुए उन्होंने परिवार के लोगों के साथ मां पिताजी के स्वास्थ का जायजा लिया ।
 
IMG-20250122-WA0014डीआईजी त्रिपाठी को मृत्युंजय चुटिया के घर में स्वगत करने के लिए आए गेलुवा हाई स्कूल कुलाजान के विदर्थियो के एक समूह के साथ दी आई जी त्रिपाठी ने बातचीत  किया।बातचीत करते हुए उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा जीवन के साथ ही अपने भविष्य जीवन के  लक्ष को कैसे ताई कर आगे बड़े इस महत्व देते हुए समझाया।
 
IMG-20250122-WA0017इसके बाद  मृत्युंजय चुटिया के समाधि स्थल में जाकर पुष्पांजलि अर्पित करें शहीद वीर को सलामी दी। डी जी पी  त्रिपाठी को साथ शहीद परिवार का जायज़ा लेने  डिब्रुगढ़ में तैनात 171 सीआरपीएफ के कमांडेंड समीर कुमार श्रीवास्तव, द्वितीय कमांडेंड राम नारायण चौधरी, डिप्यूटी कमांडेंट राजेश कुमार के साथ जवानों का एक समूह ने मृत्युंजय चुटिया के परिवार से साख्यात किया।
 
मीडिया को जानकारी देते हुए दी आई जी त्रिपाठी ने कहा हम सीआरपीएफ एक परिवार है शहीद परिवारो का जायज़ा लेना हमारे कर्त्तव्य है। आज में शहीद मृत्युंजय चुटिया के मां पिताजी और परिवार से मिलने का साथ वीर शहीद को पुष्पांजलि अर्पण का सुभाग्य प्राप्त हवा। परिवार से शख्यात कर बड़ी अच्छा लगा।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर इस्त्राइल के साथ अब जर्मनी व जापान में रोजगार के अवसर
चित्रकूट।   प्रदेश सरकार ने विदेशों में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश के युवाओं...

Online Channel