उरवां में अनिश्चितकालीन धरना जारी, डीवीसी प्रबंधन से 8 प्रमुख मांगों को लेकर संघर्ष तेज
जब तक हम सभी लोगों की मांग पूरा नही होता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा : कृष्णा यादव
On

चंदवारा- डीवीसी विस्थापित संघर्ष समिति, उरवां द्वारा 6 फरवरी 2025 से अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। इस धरने का नेतृत्व संघर्ष समिति के संयोजक कृष्ण यादव ने किया। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक यह धरना जारी रहेगा। मुख्य मांग में डीवीसी द्वारा दी गई जमीन का रसीद निर्गत किया जाए। डीवीसी डैम में मछुआरों और केज उत्पादकों के लिए समुचित वित्तीय व्यवस्था की जाए।
विस्थापित गांवों में नि:शुल्क पानी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, और सिंचाई की व्यवस्था की जाए। विस्थापित रैयत को बकाया मुआवजा और जमीन का पर्चा दिया जाए। झारखंड सरकार के नियमानुसार 75% स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिया जाए। डीवीसी फार्म में खेल मैदान और हेल्थ केयर केंद्र का निर्माण किया जाए। उरवां पंचायत में 100 बेड का अस्पताल का निर्माण किया जाए। डीवीसी फार्म के पश्चिम एनएच से डीवीसी जलाशय तक 25 फीट की सड़क निर्माण की जाए शामिल है।
धरना के दौरान मनोज पासवान की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया। सभा का संचालन सैयद अबरार ने किया। इस सभा में जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, जिला परिषद सदस्य श्री महादेव राम जी, जिला परिषद प्रतिनिधि देवनारायण यादव, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सामदेव यादव, और कई अन्य नेता उपस्थित रहे। संघर्ष समिति के संयोजक कृष्ण कुमार यादव ने भी सभा को संबोधित किया।
सभा में नेताओं ने उरवां, जामुखांडी, और कोटवारडीह के ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के बारे में बताया और डीवीसी प्रबंधन पर हमला करते हुए कहा कि वे गांववासियों को छलने का काम कर रहे हैं। सभी नेताओं ने तिलैया जलाशय में लगाए जा रहे सोलर प्लांट पर भी गंभीर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि सोलर प्लांट से सैकड़ों मछुआरों के रोजगार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा क्योंकि मछली पालन करने वाले कई परिवारों की आजीविका इससे जुड़ी हुई है।
सैकड़ों गरीब ग्रामीण इस सोलर प्लांट का विरोध कर रहे हैं और वे धरने पर बैठे हैं। धरने में सैकड़ों महिलाएं, डेगन यादव, जगदीश यादव, रामपदुम यादव, प्रकाश रविदास, देवधारी रविदास, राजू रविदास, बालकिशुन यादव, कार्तिक दास, तुलसी यादव, कैलाश यादव, और अन्य सैकड़ों ग्रामीण भी मौजूद थे। धरनार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, यह धरना चलता रहेगा। उन्होंने डीवीसी प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि एक-दो दिन के भीतर सौहार्दपूर्ण माहौल में बात नहीं की जाती है, तो वे आंदोलन को तेज करेंगे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
6.jpg)
23 Mar 2025 12:29:05
प्रयागराज। यौन अपराध से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी की कानून विशेषज्ञों ने शुक्रवार (22 मार्च,
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List