ख़जनी: :चाकू के नोक पर मनचले ने भर दी युवती की मांग में सिंदूर, मुकदमा दर्ज

चौबीस घण्टे बाद आरोपी पुलिस के पकड़ से बाद , आरोपी के घर लटका ताला

 ख़जनी: :चाकू के नोक पर मनचले ने भर दी युवती की मांग में सिंदूर, मुकदमा दर्ज

गोरखपुर- जनपद के ख़जनी थाना क्षेत्र के एक गांव में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक युवती को चाकू  दिखा कर जबरन के माग  में सिंदूर भर दिया गया है, घटना की सूचना परिजन को हुई तो  लड़की के पिता ख़जनी थाना में मनचले पर कार्ययवाही की मांग कर थानाध्यक्ष को तहरीर दिया है , ख़जनी पुलिस गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है ,फिरहाल आरोपी का परिवार फरार है ,घर पर ताला लगा हुआ है , पुलिस दबिश दे रही है लेकिन आरोपी पकड़ से बाहर है ।
 
मामला ख़जनी थाना क्षेत्र  रामपुर पांडेय गांव का है, जहां बीते रविवार व सोमवार की रात गांव  में मौर्या परिवार शादी का माहौल था, जहां इन्द्रशन मौर्या के लड़की की शादी का कर्यक्रम था, उसी  कार्यक्रम में उसी गांव  का निवासी एक मौर्या परिवार  भी गया था,  उसी दौरान देर रात पढ़ाई कर रही युवती के घर मे घुस कर एक अभिषेक मौर्या नामक सिरफिरा ने  युवती चाकू दिखा कर जबरन मांग भर दिया और दुष्कर्म का पूरा प्रयास किया।  जब घटना की भनक लड़की के पिता को हुई तो हतप्रद रह गए, रात  सोमवार को ख़जनी थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है, ख़जनी पुलिस मुकदमा संख्या  0065 धारा 333 ,74, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है ,फिरहाल अभी तक पुलिस के पकड़ से आरोपी बाहर है , आरोपी  का पूरा परिवार फरार है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा अपने महाफर्जीवाड़े से उत्तर प्रदेश की मासूम जनता की जान दांव पर लगाती संगीता कुरियाल मालकिन AROMA HEALTHCARE, LUCKNOW की कलंक कथा
LUCKNOW जो संगीता कुरियाल (पत्नी मनोज कुरियाल, कर्मचारी POCT SERVICES) के  नाम पर रजिस्टर्ड है पर उसका सञ्चालन कुख्यात शातिर...

Online Channel