ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय के माध्यम से सर्वांगीण विकास और निःशुल्क शिक्षा : रोली सिंह

ग्रामीण क्षेत्र में विद्यालय के माध्यम से सर्वांगीण विकास और निःशुल्क शिक्षा : रोली सिंह

बस्ती। बस्ती जिले के औसापुर में गरीबों,पिछड़े बच्चों को निःशुल्क एडमिशन और बेहतर शिक्षा देने के संकल्प के साथ यस0यस मेमोरियल इंटरनेशनल विद्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक रामप्रताप सिंह और पूर्व प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने किया।विद्यालय की निदेशक रोली सिंह ने कहा कि इससे पूर्व अंशुमान सिंह महाविद्यालय का निर्माण किया है जिसमें वर्षों से छेत्र के लोग निःशुल्क बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे है।उन्होंने कहा कि इस पिछड़े क्षेत्र के बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए बस्ती और दूर दराज के विद्यालयों में काफी पैसा खर्च करके जाना पड़ता था।
 
लेकिन अब कम पैसे में बेहतर शिक्षा के साथ एक बच्चे के साथ दूसरे बच्चे का एडमिशन और वार्षिक फीस मुफ्त रहेगा।उन्होंने कहा कि विद्यालय के माध्यम से पिछड़े क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास करने का उद्देश्य है और आज पहले ही दिन 100 बच्चों का नामांकन किया गया है।इस अवसर पर प्रिंसपल श्वेता पाण्डेय,पूर्व विधायक संजय जायसवाल,जगदीश शुक्ल,पंडित देवर्षि मिश्र,दयाराम चौधरी पूर्व विधायक,सुशांत पाण्डेय,विद्यालय के संरक्षक भगवान सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel