शादी के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार

पश्चिमी यूपी, हरियाणा से लेकर राजस्थान तक फैला है जालसाजो का नेटवर्क

शादी के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार

लुटेरी दुल्हन की तर्ज पर फोटो दिखाकर करते हैं सौदेबाजी, फिर लाखों लेकर हो जाते हैं चंपत

खेतासराय (जौनपुर)। जिले की खेतासराय पुलिस टीम ने शादी के नाम पर ठगी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह के बड़े गैंग का शनिवार को खुलासा करते हुए एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दावा किया कि यह गैंग लुटेरी दुल्हन की तर्ज पर लड़कियों की फर्जी फोटो दिखाकर शादी तय करती है और बारात, होटल के नाम पर लाखों रुपए लेकर चंपत हो जाती है । इस गिरोह को पकड़ने के लिए पिछले कई महीने से पुलिस टीम राजस्थान और पश्चिमी यूपी के जिलों में लगी हुई थी।
 
एसपी डॉ कौस्तुभ व शाहगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजीत सिंह चौहान के निर्देशन में गठित पुलिस टीम में
खेतासराय थानाध्यक्ष राम आश्रय राय को मुखबिर ने सूचना दिया कि राजस्थान और हरियाणा से शादी करने के लिए दो बड़े लोगों को अपने एजेंटों के माध्यम से इस गिरोह ने सौदेबाजी पक्की किया है। उन्हें खेतासराय थाना क्षेत्र में शादी के लिए बुलाया जा रहा है। खबर पक्की होते ही थानाध्यक्ष रामाश्रय राय, उप निरीक्षक अनिल कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल अम्बिका यादव, कांस्टेबल शुभम त्यागी बीती रात खेतासराय कस्बा के खुटहन मोड़ पर चेकिंग में लग गए । इस दौरान मुखबिर का इशारा मिलते ही सामने से आ रहे एक महिला व पुरुष को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
 
मुकदमे के वादी शिकायतकर्ता आवेदक पृथ्बी सिंह पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी ग्राम डाडा फतेहपुर थाना मेहाडा तहसील खेतडी जिला झून्झूनू राजस्थान ने जौनपुर जनपद के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के समदहाँ 
ग्राम निवासी ललई पुत्र शिवचरन, शाहगंज कोतवाली थाना क्षेत्र के मलहज गांव निवासी बजरंगी पुत्र नन्दलाल, बृजेश व एक शातिर महिला कामिनी पत्नी अमरजीत निवासी ग्राम मोहमदाबाद थाना खेतासराय जो अपने को लडकी का चाची बता रही है। इसी द्वारा उनके लडके की शादी कराने की बात बतायी गयी । आज मुझे राजस्थान से खेतासराय बुलाया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया की शादी की बात दो लाख में तय हुई थी। 
 
फिलहाल खेतासराय पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते ही अभियुक्त ललई पुत्र शिवचरन व कामिनी पत्नी अमरजीत उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । पूछताछ पर अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक सक्रिय गिरोह है जो राजस्थान मध्य प्रदेश व पश्चिमि के लोगो से सम्पर्क स्थापित कर शादी के लिये बुलाया जाता है।
 
 औऱ उनको विश्वास में लेकर लडकी का फोटो दिखाया जाता है और शादी व बारात के खर्चे के लिये एक से डेढ़ लाख एडवांस में रकम ली जाती है । औऱ फिर हम लोग झांसा देकर वहां से भाग जाते हैं। इस संबंध में खेतासराय थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि शादी का झासा देकर लोगो को ठगने वाले इस गिरोह का नेटवर्क राजस्थान व हरियाणा तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में फैला हुआ है । जहां लोगो को एजेन्ट क माध्यम से शादी कराने का झासां देकर शादी कराने/ लडकी दिखाने के लिये बुलाने एवं उनसे मोटी रकम ठग कर चम्पत हो जाते थे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel