साइबर क्राइम ब्रांच ने पूर्व सैनिक से हुई एक लाख 70 हजार की ठगी के रुपए वापस कराए 

साइबर क्राइम ब्रांच ने पूर्व सैनिक से हुई एक लाख 70 हजार की ठगी के रुपए वापस कराए 

कानपुर। कमिश्नरेट की साइबर क्राइम ब्रांच ने एक भूतपूर्व सैनिक से हुई एक लाख 70 हजार रुपए की ठगी के पूरे पैसे वापस करा दिए हैं। दिनांक 4 मार्च 25 को पीड़ित भानूप्रताप सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी स्वर्णजयंती विहार थाना सेनपश्चिम पारा द्वारा साइबर क्राइम सेल कानपुर नगर आकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया कि एक फर्जी कम्पनी द्वारा मुझे विदेश में एजेन्ट की नौकरी देंगे तथा अच्छा पैकेज रहेगा चूकिं आप भूतपूर्व सैनिक हो तो आप योग्य भी हो। 
 
सेवानिवृत्ति के बाद आमदनी के लालच में आकर मैंने नौकरी पाने के लिए उनके बताये खाते पर मांगी गयी ज्वाइनिंग फीस जमा करदी । जिसमे बाद मुझ पता चला कि मेरे साथ साइबर क्राइम हो गया है। उपरोक्त के संबंध में सुनील कुमार वर्मा, प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम थाना / सेल कानपुर नगर द्वारा शिकायत प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संज्ञान लेकर जांच हेतु साइबर तकनीकी आरक्षी सौरभ पाण्डेय को लगाया । 
 
जिसकी जांच के क्रम में आवेदक के साथ हुई साइबर ठगी की धनराशि के संदिग्ध लाभार्थी बैंक खाते का विवरण प्राप्त करने एवं ठगी की धनराशि को रोकने हेतु जरिए ईमेल संबंधित बैंक को पत्राचार किया गया। जिसमें प्रतिउत्तर में बैंक द्वारा विवरण प्रदान करते हेतु कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध लाभार्थी बैंक खाते में ठगी की धनराशि को फ्रीज कर दिया गया। जिसके बाद साइबर सेल द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए संदिग्ध बैंक खाते से ठगी की सम्पूर्ण धनराशि को आवेदक के स्त्रोत खाते में वापस करा दिया गया।
 
 
 
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel