पिछले महीने हैंड ओवर हुआ नवनिर्माण अन्नपूर्णा भवन की दिवारों मे दिख रही दरारें 

पिछले महीने हैंड ओवर हुआ नवनिर्माण अन्नपूर्णा भवन की दिवारों मे दिख रही दरारें 

जगदीशपुर,अमेठी। विकासखंड जगदीशपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जलालपुर तिवारी का अन्नपूर्णा भवन सरकारी सस्ते राशन की दुकान (सरकारी कोटे) की दूकान का निर्माण हुआ है। जो मनरेगा और राजवित्त से बनवाया गया और अभी पिछले महीने ही बिल्डिंग बना कर विभाग को हैंड ओवर किया गया। पहली बार राशन बटा लेकिन अभी से ही बिल्डिंग में दरारें आनी शुरू हो गई है और देखिये कब तक यह बिल्डिंग चलता है जिला प्रशासन सब मूकदर्शक बने हुए है जांच अधिकारी की मिली भगत से नीचे से लेकर ऊपर तक सब अपनी मनमानी कर रहे है। 
 
सब एक तरह से भ्रष्टाचार अभी से ही इस तरह बिल्डिंग में लिप्त है उसके बाद भी उच्च अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जाती और मिली भगत की वजह से भ्रष्टाचार पूरी तरह चरम पर है। अभी यह हाल है तो बरसात के बाद क्या होगा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी कोटे की दुकानों का ग्राम सभा में निर्माण करा रही है ताकि ग्राम सभा में लोगो को पूरा राशन और सही राशन मिल सके लेकिन उसके बाद भी निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार चरम पर है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel