फ़ॉसिल्स पार्क सलखन में दूसरी बार आग की घटना से चौकन्ना हुआ वन विभाग
फ़ॉसिल्स पार्क में पहली आग की घटना 11 फरवरी को सायं 4 बजे लगी थी।

दूसरी आग की घटना 31 मार्च दोपहर के लगभग लगी थी।
राजेश तिवारी ( क्राइम ब्यूरो)
सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश -
जिले में जैसे जैसे गर्मी की तपिश बढ़ती जा रही है वैसे-वैसे जंगलों में आगजनी की घटना भी सामने आ रही है। बीते दो दिनों से गुरमा वन रेंज में आगजनी की घटना देखने को मिला,
जो कल बढ़कर महुरिया वन क्षेत्र में पहुंच गया था। जिसके बाद अधिकारियों ने अपनी पूरी टीम के साथ मिलकर आगजनी पर काबू पाया। बीती रात लगी आगजनी की घटना से अभी वन विभाग की टीम निश्चिंत भी नहीं हो पाई थी कि सोमवार को सलखन फॉसिल्स पार्क में आगजनी की घटना ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया।
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद फासिल्स पार्क में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि आगजनी की घटना से फासिल्स पार्क में क्या नुकसान हुआ है इसका अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं मिल सका है।
लेकिन आगजनी की घटना ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया। गनिमत यही रही कि आगजनी की घटना फासिल्स पार्क के घेरे के अंदर नहीं लगी, बल्कि उसके सामने जंगलों में लगी थी। ऐसे में लगातार वन क्षेत्र में हो रहे आगजनी की घटना ने जहां वन विभाग को परेशान कर रखा है वहीं फायरब्रिगेड को भी अलर्ट कर दिया है।
आपको बता दें कि सोनभद्र में इन दिनों अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार सोनभद्र में हीट वेव भी चल रहा, जिसके लिए प्रशासन ने अपनी तरफ से हीट वेव से बचने के लिए एडवाइजरी भी जारी कर रखी है।
उक्त सम्बंध में पवन कुमार सचान वन क्षेत्राधिकारी से सेल फोन से जानकारी चाही तो सेल फोन की घंटी जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नही की गई।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List