आम आदमी के पत्रों का संज्ञान लेने की मांग, ओबरा उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
स्थानीय लोगों ने किया शराब दुकान हटाने की मांग

ओबरा नगर क्षेत्र का मामला
अजीत सिंह / वीरेंद्र कुमार ( ब्यूरो रिपोर्ट)
ओबरा/सोनभद्र-
आम नागरिकों और चोपन रोड के निवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपना दल (एस) युवा मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद पटेल दयालु के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ओबरा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मुख्य रूप से चोपन रोड स्थित देसी शराब की दुकान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, दुकान के भीतर ही लोगों को शराब पिलाई जाती है, जिससे शराब के नशे में लोग सड़क पर उत्पात मचाते हैं। इस कारण से महिलाओं के आवागमन में असुविधा होती है। इसके अतिरिक्त, शराब के नशे में झगड़े और गाली-गलौज की घटनाएँ आम हो गई हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ रहा है।
गौरतलब है कि दुकान के निकट ही मंदिर और गुरुद्वारा भी स्थित हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है।प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से इस समस्या पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की ताकि आम जनता का सरकार और प्रशासन पर विश्वास बना रहे।
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक मंच) महताब आलम, जिला सचिव संतोष कनौजिया, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष (ओबरा) विकास कुमार गौड़, जनाब शरीफ खान, चोपन रोड निवासी अनिल सिंह, अभिषेक जायसवाल सहित कई स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List