हिंदी दिवस पर चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में हुआ चार्ट व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

हिंदी दिवस पर चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल में हुआ चार्ट व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

इस प्रतियोगिता में 45 छात्राओं ने भाग लिया इस अवसर पर अन्य कक्षाओं के तमाम बच्चे उपस्थित रहे 


स्वतंत्र प्रभात  

बाराबंकी हिंदी दिवस पर बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम छंदवल में स्वयं सेवी संस्था बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल के छात्र छात्राओं ने चार्ट, पोस्टर प्रतियोगिता में अपने भावों को बहुत सुंदर तरीके से उकेरा। घर की बोल चाल की भाषा में हिंदी के साथ बोले जाने वाले अंग्रेजी के शब्दों को बच्चों ने अपने चित्रों के माध्यम से बताया। प्रतियोगिता में बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए प्रबंधक रत्नेश कुमार ने कहा कि हिंदी

हमारी जननी भाषा है, अवधी जननी की मूल है, अवधी यानी गांव की बोलचाल की भाषा को हीन भावना से नही लिया जाना चाहिए। प्रतियोगिता में कक्षा पांच की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिन्हें गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, शिक्षक शारदा रावत, वंदना वर्मा, पूनम देवी, उमेश कुमार, सरिता यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा है। इस प्रतियोगिता में 45 छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर अन्य कक्षाओं के तमाम बच्चे उपस्थित रहे 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel