100 किसानों को सब्जी का किट एवं पौध रोपण वितरित कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

100 किसानों को सब्जी का किट एवं पौध रोपण वितरित कर मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन

विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर समीर पांडे डॉ रेनू सिंह डॉक्टर  रूपन रघुवंशी डॉ रिंकी चौहान डॉ मानवेंद्र बहादुर सिंह  अमन सिंह इत्यादि ने कृषकों को मोटे अनाज की महत्वता पोषण की महत्वता के बारे में विस्तृत जानकारी दें 


स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी  17 सितंबर 2022 को माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र हैदर गढ़ बाराबंकी पर इफको बाराबंकी द्वारा पोषण माह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम कराया गया जिसमें 100 किसानों को सब्जी का किट एवं पौध रोपण वितरित किया गया साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र परिसर में पौधरोपण भी कराया गया इस कार्यक्रम में इसको बाराबंकी के वरिष्ठ प्रबंधक डॉ विनोद कुमार सिंह उपस्थित थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारका तिवारी जी द्वारा किया गया और इस कार्यक्रम में प्रगतिशील कृषक  बृजेश त्रिपाठी मंसाराम  अशोक सिंह  कौशल सिंह आदि मौजूद थे इस कार्यक्रम में लगभग 200 किसानों और महिलाओं ने भाग लिया

इस कार्यक्रम में डॉ शैलेश कुमार सिंह ने पोषण कर विषय में विस्तृत जानकारी दी महिलाओं को कुपोषण से बचने के लिए अनाज मोटे अनाज सब्जियां इत्यादि का सेवन करें डॉ विनोद कुमार सिंह ने इफको द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दें विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर समीर पांडे डॉ रेनू सिंह डॉक्टर  रूपन रघुवंशी डॉ रिंकी चौहान डॉ मानवेंद्र बहादुर सिंह  अमन सिंह इत्यादि ने कृषकों को मोटे अनाज की महत्वता पोषण की महत्वता के बारे में विस्तृत जानकारी दें

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel