खजमी में धड़ले से जारी आबादी क्षेत्र में खनन, किसान बोले क्षेत्र से खत्म हो जयेगी उपजाऊ भूमि

खजमी में धड़ले से जारी आबादी क्षेत्र में खनन, किसान बोले क्षेत्र से खत्म हो जयेगी उपजाऊ भूमि

खजमी में धड़ले से जारी आबादी क्षेत्र में खनन, किसान बोले क्षेत्र से खत्म हो जयेगी उपजाऊ भूमि


स्वतंत्र प्रभात-

खजनी सरकार

एक तरफ मिट्टी खनन पर अंकुश लगाने के लिए हर दिन नए नए कानून बनाकर खनन रोकने का प्रयास कर रही है  कानून माफियाओं के लिए कोई मायने नहीं रखता।खनन विभाग के अधिकारियों  के मिली-भगत से मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर चल रहा है जेसीबी मालिक व ड्राइवर नियम कानून को ताक पर रखकर मिट्टी की खुदाई कर रहे  हैं खजनी कस्बे  से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर अकटहवा बाबा (सिंह मैरेज हाल के पिछे) काफी समय से खुदाई हो रही है वहीं मथौली,उसवा,रामपुरवा, चिलौना,टिकरियानाथ सिंह गांव में इस समय अवैध खनन का कार्य जोरों से संचालित हो रहा है।मिट्टी की खुदाई होने से आसपास के खेतों को काफी नुकसान हो रहा है और प्रदूषण से रास्ते पर चलना दुभर हो गया हैं

खजनी तहसील क्षेत्र में इन दिनों खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे, क्षेत्र के उपेंद्र दुबे , बीएम सिंह ,श्रवण त्रिपाठी ,विजय त्रिपाठी , राम दरस राव ,जनार्दन दुबे ,आदि लोगों खनन पर अंकुश लगाने की मांग किया है , क्षेत्र बड़े किसान राणा प्रताप सिंह ने कहा  अगर इसी भांति खनन जारी रहेगा तो आने वाले समय मे  उपजाऊ भूमि क्षेत्र से खत्म हो जायेगी और बढ्ढे तालाब नजर आएंगे ,भुखमरी के कगार पर लोग होने ,पुलिस संलिप्ता से उपजाऊ भूमि खोदी जा रही है ,आबादी बढ़ रही है उपजाऊ भूमि खत्म होती जा रही ,यह चिन्तनीय विषय है खनन पर रोक अति आवश्यक है जिला खनन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया टीम जाकर मौके पर निरिक्षण करेगी अगर राययल्टी नहीं जमा है तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जायेगा ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel