एसडीएम ने दर्जनों गांवों का निरीक्षण कर फसल नुकसान का किया आंकलन

एसडीएम ने दर्जनों गांवों का निरीक्षण कर फसल नुकसान का किया आंकलन

सरकार ने सूखे का आकलन करने के निर्देश प्रशासन सहित सम्बन्धित विभागों को दिए थे इसी क्रम मे राजस्व टीमों ने निरीक्षण कर फसलों को हुए नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है 


स्वतंत्र प्रभात 

मलिहाबाद लखनऊ एडीएम राजस्व हिमांशू गुप्ता के नेतृत्व मे एसडीएम प्रज्ञा पाण्डेय, जिला कृषि अधिकारी तेज बहादुर सिंह माल एवं मलिहाबाद के सहायक विकास अधिकारी कृषि के साथ  दर्जनो गांवों में खेतों का निरीक्षण किया।साथ ही किसानों से बातचीत कर फसलों के नुकसान की जानकारी ली ।

शनिवार को प्रशासन किसानों के खेतों पर पहुंचकर सूखे से हुए नुकसान का आकलन करने तहसील क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों में पहुँच निरीक्षण कर किसानों से जानकारी प्राप्त की।चिहुटा, गढ़ी जिन्दौर,सरावा, कसमण्डी खुर्द, भदेसरमऊ, घुसौली आदि गांवो में पहुँचे जहां कृषक ओम प्रकाश सरजू प्रसाद से धान की फसल सहित अन्य फसलों पर हुए सूखे के प्रभाव की जानकारी ली।विगत वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष भी कम बरसात हुई जिस कारण किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ। सरकार ने सूखे का आकलन करने के निर्देश प्रशासन सहित सम्बन्धित विभागों को दिए थे।इसी क्रम मे राजस्व टीमों ने निरीक्षण कर फसलों को हुए नुकसान का आंकलन शुरू कर दिया है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel