किसानों की समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघ का प्रदर्शन

किसानों की समस्याओं को लेकर किसान मजदूर संघ का प्रदर्शन

मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा


बबेरु/बाँदा। 

बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में किसान मजदूरों के द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर नायब तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को ज्ञापन भेजकर समस्या का समाधान करने के लिए मांग किया है।
बबेरू तहसील परिसर का है, जहां पर बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद करवरिया के नेतृत्व में लगभग 25 से 30 किसान मजदूर तहसील पर नारेबाजी करते हुए, अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है।

बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद करवरिया के द्वारा बताया गया कि, किसानों और मजदूरी के विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। और मांग किया है कि सरकारी समितियों द्वारा किसानों को दी गई खाद्य का सूखे व अतिवृष्टि के कारण किसानों की बकाया धनराशि सरल किस्तों पर वसूली कर किया जाए, सोसायटी खाद वसूली में एडीसीओ द्वारा किसानों के साथ अभद्रता व्यवहार करने व अवैध वसूली करने से रोका जाए और कार्यवाही की जाए बरसात आने से पूर्व तराई वाले गांव अरथरा ,पून उमरहनी अनवान आदि गांव का जल निकासी की व्यवस्था किया जाए। 

तहसील क्षेत्र के धान रोपाई के लिए तैयार होने वाले धान की बेड की सुरक्षा को लेकर अन्ना गोवंश को गौशाला में रखा जाए, किसानों को धान रोपाई से पूर्व खाद की समुचित व्यवस्था किया जाए, नहरों में विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की सांठगांठ से रोकी गई नहरों की सफाई करवाई जाए, तहसील से लंबित पड़े किसान दुर्घटना बीमा का समय से भुगतान करवा दिया जाए, वही ग्राम बबेरू में गांव के मध्य से बड़ी लाइने जाने की मांग किया हैह इस तरह से 8 सूत्री मांग मुख्यमंत्री को भेजा है अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के सैकड़ों किसान बबेरू से पैदल यात्रा करके मुख्यमंत्री दरबार पर अपनी बात  रखेगा।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel