उप जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद केंद्रों सहित पेट्रोल पंप का किया आकस्मिक निरीक्षण

उप जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद केंद्रों सहित पेट्रोल पंप का किया आकस्मिक निरीक्षण

केंद्र प्रभारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि केंद्र पर तत्काल साफ सफाई व किसानों के बैठने की व्यवस्था व स्वच्छ जल की व्यवस्था कराने के दिये दिशा निर्देश


हैदरगढ़, बाराबंकी: 

उप जिलाधिकारी द्वारा आज पेट्रोल पंप सहित गेहूं खरीद केंद्रो का  आकस्मिक निरीक्षण किया गया। उपजिलाधिकारी की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया।   हैदरगढ़ उपजिलाधिकारी सुरेंद्र पाल विश्वकर्मा ने आज सोमवार को अग्रवाल पेट्रोल पंप पर पहुच कर निरीक्षण किया व घटतौली को लेकर भी जॉच की। इस निरीक्षण की सूचना सभी पेट्रोल पंपों पर आग की तरह फैल गई।जिससे पेट्रोल पंप संचालकों में हड़कंप मच गया।

 वही उपजिलाधिकारी ने हैदरगढ़ गल्ला मंडी मे तीनों गेहूं क्रय केंद्र पर पहुच कर जायजा लिया  व केंद्र प्रभारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि केंद्र पर तत्काल साफ सफाई व किसानों के बैठने की व्यवस्था व स्वच्छ जल की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं तथा  गांव जाकर प्रधानों व किसानों से संपर्क करें।  गेहूं खरीद में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान सभी गेहूं केंद्र प्रभारी व सप्लाई इस्पेक्टर हैदर गढ़ संजय कुमार  उपस्थित रहे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel