सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लेखपाल व कानूनगो को लगाई फटकार

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने लेखपाल व कानूनगो को लगाई फटकार

उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पांडेय, सीडीओ रिया केजरीवाल, क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह संबधित विभागो के अधिकारियो समेत तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे  


स्वतंत्र प्रभात

मलिहाबाद लखनऊ शनिवार को मलिहाबाद तहसील के सरोजनी नायडू सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।  समपूर्ण  समाधान दिवस मे  जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने फरियादियो की समस्याओ को सुना। जिलाधिकारी ने तहसील मे आए हुए फरियादियो की सयस्याओ को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए प्रार्थनापत्रो को संबधित अधिकिरियो को सौंपते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए।संपूर्ण  समाधान दिवस मे कुल 137 शिकायतें आईं जिनमें से 37 शिकायतो का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शेष शिकायतो  पर  जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इन प्रार्थना पत्रो का भी निर्धारित समय सीमा मे निस्तारण करवाकर शिकायतकर्ताओ को काल कर उनका फीडबैक अवश्य ले।समाधान दिवस मे एक नेत्रहीन द्वारा अपनी ही भूमि पर विपक्षी पक्ष द्वारा अवैध कब्जे को लेकर प्रार्थनापत्र दिया।

शिकायतकर्ता सुरेंद्र व विनोद पुत्र टीकाराम निवासी ग्राम रुसेना  की आरजी गाटा संख्या1159/5 रकबा 1.047 हेक्टेयर आंवटन के जरिए शिकायतकर्ता के पिता को प्राप्त हुआ था। पिता की मृत्यु के बाद वे लोग अपने ननिहाल चले गए थे और अब उक्त भूमि पर दूसरे गांव के व्यक्ति अवैध कब्जा कर रखा है ।विनोद नेत्रहीन है उनके पास अपनी अजीविका चलाने का कोई दूसरा जरिया नही है। शिकायत को संज्ञान मे लेते हुए जिलाधिकारी ने संबधित लेखपाल व कानूनगो कड़ी फटकार लगाते हुए त्वरित निर्देश दिये है कि शाम तक उक्त आंवटित भूमि को अवैध कब्जेदारो से मुक्त कराओ व पात्रो को कब्जा दिलाओ अन्यथा निलंबित कर दिए जाओगे। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पांडेय, सीडीओ रिया केजरीवाल, क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह संबधित विभागो के अधिकारियो समेत तहसील स्तर के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel