25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, कुमारगंज पुलिस ने भेजा जेल 

25 हजार का इनामी अभियुक्त गिरफ्तार, कुमारगंज पुलिस ने भेजा जेल 

 
मिल्कीपुर, अयोध्या। थाना कुमारगंज पुलिस ने यूपी गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए इनामी के विरुद्ध थाना कोतवाली इनायत नगर पुलिस ने यूपी गैंगस्टर की धारा में प्राथमिक की दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। 
प्रभारी निरीक्षक थाना कुमारगंज रतन सिंह क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर निकले थे। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर अपराधी एवं यूपी गैंगस्टर एक्ट से संबंधित अभियुक्त नवाब पुत्र याकूब
निवासी सम्भल हेडा थाना मीरापुर जनपद मुजफ्फरनगर थाना कुमारगंज के अयोध्या रायबरेली हाईवे स्थित रामगंज स्कूल के पास खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा है।
 सूचना मिलते ही एसएचओ रतन सिंह, उप निरीक्षक जितेंद्र यादव, यूटी उपनिरीक्षक अमित कुमार, कांस्टेबल राज कुमार यादव, रविशंकर ने मौके पर पहुंचकर गिरफ्तार कर थाने ले आए। जहां पर उसके खिलाफ विधि कार्रवाई करने के बाद न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एस एच ओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली इनायत नगर में यूपी गैंगस्टर गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बाद से फरार रहा था। पुलिस टीम में कई बार भविष्य इसके ठिकानों पर दी थी लेकिन पकड़ से दूर हो जा रहा था आज मुखबिर की सूचना पर इनामी अभियुक्त को पकड़ लिया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel