विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्ज़े को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों ने सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्ज़े को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अवैध रूप से कब्जा कराने का आरोप लगाया है।


मसौली बाराबंकी

विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत मसौली व बड़ागाँव में ग्राम समाज,परती,तालाब व जमीन जमीन पर हो रहे अवैध कब्ज़े की उपजिलाधिकारी सुमित कुमार से शिकायत करते हुये विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने 15 दिवस के अंदर सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़े खाली कराये जाने की मांग की। विदित हो कि विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत मसौली व बड़ागाँव में बहुत से लोगों के द्वारा ग्राम समाज,तालाब,परती आदि सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्ज़े किये गये हैं।वहीं विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों ने 3 वर्षों से क्षेत्र में तैनात क्षेत्रीय लेखपाल धर्मानंद पर सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कराने का आरोप लगाया है।

जिसके सम्बन्ध में विश्व हिन्दू महासंघ के पदाधिकारियों द्वारा नबाबगंज उपजिलाधिकारी सुमित कुमार से ज्ञापन के माध्यम से शिकायत दर्ज करायी गयी औऱ ज्ञापन के माध्यम से सरकारी भूमि पर किये गये अवैध क़ब्जो को 15 दिवस के अन्दर खाली कराये जाने की मांग की गयी।15 दिनों के अंदर कार्यवाही न होने पर भृष्ट अधिकारियों व कर्मचारियों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करने की बात कही।वहीं इस मौके पर जिला प्रभारी अमित सिंह,जिला अध्यक्ष अरविन्द वर्मा(बब्लू),जिला मीडिया प्रभारी मोहित कुमार वर्मा,जिला महामंत्री बृजेश पाठक,एडवोकेट विनय वर्मा, शिवेंद्र वर्मा,विकास चौहान, रिंकू,कल्लू,अनिल चंद्रवंशी सहित एक दर्जन से कार्यकर्ता और पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel