जीवन दायिनी मां मन्दाकिनी को स्वच्छ बनाए रखने का मानव ले संकल्प-शानू गुप्ता

जीवन दायिनी मां मन्दाकिनी को स्वच्छ बनाए रखने का मानव ले संकल्प-शानू गुप्ता

जीवन दायिनी  मां मन्दाकिनी को स्वच्छ बनाए रखने का मानव ले संकल्प-शानू गुप्ता


चित्रकूट।

माँ मन्दाकिनी बचाओ समिति द्वारा सुन्दर घाट कर्वी चित्रकूट में बैठक संघ के नि. प्रान्त प्रचारक डॉ गोबिंद त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित हुई । जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी भाजपा नेता शानू गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नदियाँ बचाओ संकल्प नमामि गंगे को साकार करने के लिए मानव प्रयास करें । माँ मन्दाकिनी गंगा का द्वितीय स्वरूप हैं स्वर्गलोक से पृथ्वी लोक में चित्रकूट पर जनकल्याण के लिए पधारीं जीवनदायिनी माँ मन्दाकिनी को स्वच्छ बनाए रखने का मानव संकल्प ले तो निश्चित ही आने वाली पीढ़ियाँ गंगा के दर्शन कर पाएंगी।

 प्रकृति को संजोना मानव का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए । मन्दाकिनी को स्वच्छ सुन्दर बनाने में जुटी हमारी माँ मन्दाकिनी बचाओ समिति जिसके द्वारा प्रतिदिन 6 घंटे श्रमदान करके माँ मन्दाकिनी को स्वच्छ अविरल बनाने में जो सराहनीय कार्य चल रहा है सुन्दर घाट की तस्वीर बदलने लगी है माँ मन्दाकिनी बचाओ समिति सुंदर घाट के साथ  जल्द ही अन्य छेत्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाएगी समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार निषाद व संरक्षक रामसनेही निषाद  ने अतिथियों का सम्मान किया व सभी को स्वच्छता आईडी कार्ड वितरित किये गए । 

डॉ गोबिन्द त्रिपाठी ने कहा कि गंगा हम सब की माँ है सभी को मिलकर मन्दाकिनी को स्वच्छ बनाने के लिए जनजागरण करना होगा ।। इस मौके पर बच्चा निषाद रामसनेही निषाद रामशरण कुशवाहा राहुल दुबे कौशल किशोर गर्ग कक्का फूलचंद पुरुषोत्तम गजराज वर्मा विजय निषाद मुकेश रैकवार ओम कुमार नामदेव मेंदा छोट्टू गोविन्द  संतोष चौहान सुरेश निषाद शुशील पाण्डेय अनिल कुमार आदि  समिति कार्यकर्ता मौजूद रहें ।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel