भगवान विश्वकर्मा की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई

भगवान विश्वकर्मा की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई

हवन-पूजन, महाआरती व प्रसाद का वितरित किया गया  इस दरान सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीतमय कीर्तन का आयोजन किया गया 


स्वतंत्र प्रभात 

मसौली बाराबंकी क्षेत्र में भगवान विश्वकर्मा की जयंती शनिवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर जगह-जगह हवन पूजन व भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाला। विद्युत उपकेन्द्र मसौली में भगवान विश्वकर्मा की जयंती उल्लास के साथ मनाई गई। औजारों का पूजन करने के बाद कर्मचारियों ने हवन में आहुतियां दीं। हवन पूजन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर विद्युत वितरण खण्ड अधिकारी राम गोपाल, अवर अभियंता लालजी सिंह, अवर अभियंता त्रिलोकपुर बीड़ी यादव, अवर अभियंता रसौली विशांत वर्मा,

  सतेन्द्र कुमार वर्मा, विजयपाल, अजीत कुमार, विजय कुमार, मो0 इरफ़ान, आनन्द कुमार, सरदार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, अनुज कुमार, मोहर्रम अली,  राकेश कुमार, प्रदीप कुमार यादव, मायाराम, मनोज कुमार, काशीराम वर्मा, आशीष कुमार जयसवाल सहित समस्त स्टाफकर्मी मौजूद थे।  हॉइवे पर स्थित मसौली चौराहे पर भगवान विश्वकर्मा जयंती की विशेष धूम रही। मसौली चौराहे पर खुली मेन्था टँकी निर्माणकर्ताओं ने अपने अपने प्रतिष्ठानों पर विश्वकर्मा पुराण का आयोजन किया  हवन-पूजन, महाआरती व प्रसाद का वितरित किया गया। इस दौरान सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीतमय कीर्तन का आयोजन किया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel