बरसात को देखते हुये नगर निगम के सफाई कर्मचारी जी जान से जुटे

बरसात को देखते हुये नगर निगम के सफाई कर्मचारी जी जान से जुटे

अपने आप को बदले नगर निगम के दिये गये निर्देशों का पालन करे उनका सहयोग करे जिससे हम अपने शहर प्रयागराज को स्वच्छता के प्रति नम्बर वन बनाने मे सफल हो 


स्वतंत्र प्रभात 

प्रयागराज  शहर के हर गली मोहल्ले के नालियों मे बरसात का पानी न जमा होने पाये ऐक जोरदार अभियान के तहत सभी जोनल अधिकारी अपने अपने वार्डो मे कही पानी न जमा होने पाये ईसके लिए सुबह दोपहर शाम तिन स्विफ्ट मे सभी सफाई  कर्मचारी नाली नालो के सफाई

करने उसमे जमे सिल्ट को निकालने मे लगे है वही स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी लोगों से अपील कर रहे हैं कि पालिथिन एक नासूर बनती जा रही  जगह-जगह नाली नालो सिवरो मे पालिथिन के जाम होने से गन्दगी जल भराव जो सफाई कर्मचारी को भी बहुत दिक्कत से निकालना पढता है अपने आप को बदले नगर निगम के दिये गये निर्देशों का पालन करे उनका सहयोग करे जिससे हम अपने शहर प्रयागराज को स्वच्छता के प्रति नम्बर वन बनाने मे सफल हो

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel