अस्पताल में भर्ती नवजात को जंगली जानवर ने बनाया निवाला,हुई मौत,मुकदमा दर्ज स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही ​​​​​​​

अस्पताल में भर्ती नवजात को जंगली जानवर ने बनाया निवाला,हुई मौत,मुकदमा दर्ज स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही ​​​​​​​

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बड़ी लापरवाही


स्वतंत्र प्रभात 

गोण्डा आज स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है एक सीएचसी पर रात्रि में ही पैदा हुए नवजात को ऑक्सीजन पर रखा गया था जिसे किसी अज्ञात जानवर ने निवाला बना लिया,शिशु के नाक ओंठ व चेहरे को नोच कर खा लिया जिससे शिशु की मौत हो गयी,प्रकरण में परिजन ने स्वास्थ्य कर्मियों पर आरोप लगाते हुए तहरीर दिया जिसमें रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने जांच टीम गठित कर जांच के लिये भेजा है। वही सपा द्वारा मृतक शिशु के परिजनों को 50 हजार का अहेतुक सहायता प्रदान किया है।थाना धानेपुर के ग्राम रुद्रगढ़ नौसी निवासी सिराजुद्दीन अपने पत्नी को रात्रि में ही सीएचसी मुजेहना पर भर्ती कराया था जहां देर रात्रि पत्नी ने बच्चे को जन्म दिए जिसे अस्पताल में ऑक्सीजन मशीन पर रख दिया गया था। सिराजुद्दीन ने बताया प्रातः उसे बताया गया

कि बच्चे की मौत हो गयी है और जब वह बच्चे को देखा तो उसके चेहरे को कोई जंगली जानवर निवाला बना लिया था।जिससे उसकी मौत हो गयी है।जिला प्रशासन ने मुख्य विकास अधिकारी और सीएमओ को जांच के लिये मौके पर भेजा।सीएमओ और मुख्य विकास अधिकारी सीएचसी मुजेहना पर जाकर सीएचसी अधीक्षक से पूंछ तांछ की।समाजवादी पार्टी के गोण्डा प्रभारी पूर्व विधान परिषद सदस्य राजेश यादव उर्फ राजू पोस्ट मार्टम हाउस अपने सपा साथियो के साथ पहुचकर दुःख ब्यक्त किया और सरकार से मांग किया कि पीड़ित को न्याय देते हुए दोषी के विरुद्ध कार्यवाई की जाय।पीड़ित परिवार को समाजवादी पार्टी के तरफ से पचास हजार रूपये आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।समाजवादी टीम के साथ सूरज सिंह,राजेश दीक्षित,जेपी श्रीवास्तव,सोमनाथ तिवारी सहित दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel