ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

ट्रक और कार की सीधी भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

वहां से लौटने के दौरान ये हादसा हो गया 


स्वतंत्र प्रभात

उन्नाव  कानपुर गंगा बैराज मार्ग पर ट्रांसगंगा सिटी गेट नंबर 4 के सामने बुधवार की सुबह कार और पशु आहार लदे ट्रक में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल को कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिठूर के चकबंदा गंगपुर गांव के रहने वाले 20 वर्षीय विशाल पुत्र पप्पू, 21 वर्षीय सुमित गौड़ पुत्र रामकुमार गौड़ व 22 वर्षीय प्रशांत द्विवेदी पुत्र अजय द्विवेदी और आलोक पुत्र लालू कार से लौट रहे थे। मंगलवार देर रात लगभग दो बजे सामने से आ रहे पशु आहर लदे ट्रक में कार की सीधी भिड़ंत हो गई। जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए,

वहीं उसमें सवार विशाल, सुमित और प्रशांत की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायल आलोक को उपचार के लिए रीजेंसी अस्पताल कानपुर भिजवाया। बैराज चौकी इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि पशु आहार लदा एक ट्रक कानपुर से उन्नाव की ओर जा रहा था, जबकि कार मसवासी से वापस गंगपुर की ओर जा रही थी। भिड़ंत के बाद ट्रक पलटने से पशु आहर की बोरियां सड़क पर फैल गईं और आवागमन ठप हो गया। सुबह साढ़े आठ बजे तक क्रेन नहीं आ सकी थी, वहीं सड़क पर एक ओर से निकलने में पहिया मिट्टी में धंसने से ट्रक फंस गया। ट्रक जम्मू से कल्याणपुर कानपुर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा है कि कार सवार किसी रिश्तेदार के मसवासी मगरवारा उन्नाव गए थे। वहां से लौटने के दौरान ये हादसा हो गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel