अवैध शराब कारोबारियों पर जयशंकर सिंह का चला चाबुक

अवैध शराब कारोबारियों पर जयशंकर सिंह का चला चाबुक

12 अभियुक्त अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किए गए हैं।   


स्वतंत्र प्रभात 

शाहजहाँपुर,

यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता जारी कर दी गई है। आचार संहिता का असर शाहजहांपुर जनपद में भी साफ नजर आ रहा है,जहां पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव कुमार बाजपेई के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी जलालाबाद मस्सा सिंह के पर्यवेक्षण में आचार संहिता का पालन करते हुए जलालाबाद कोतवाली प्रभारी जयशंकर सिंह द्वारा पुलिस टीम के साथ बड़ी कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान अवैध कच्ची शराब एवं जुआ खेलने वाले 22 अभियुक्तों सहित एक जिलाबदर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि इसके पूर्व में भी जलालाबाद कोतवाली में प्रभार संभालने वाले थानाध्यक्ष रहे लेकिन अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध इतनी बड़ी कार्यवाही देखने को नहीं मिली।

 जनपद के कई थाना क्षेत्रों में अपनी अलग कार्यशैली के लिए पहचान बना चुके जयशंकर सिंह नशे कारोबारियों कि नाक में नकेल कसने के लिए जाने जाते हैं।जयशंकर सिंह द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में 12 अभियुक्त अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किए गए हैं। जिनके कब्जे से 160 लीटर अवैध कच्ची शराब 5 अवैध शराब बनाने की भट्ठियां बरामद की गई है,मौके पर लगभग 2000 लीटर अवैध कच्ची शराब बनाने वाली लहन को भी नष्ट किया गया है। वही 9 लोग जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए हैं जिनके कब्जे से ₹26785 नगद 8 मोबाइल फोन तीन मोटरसाइकिल व दो स्कूटी भी बरामद की गई है। इसके साथ ही एक जिला बदर अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी अभियुक्तों को पुलिस टीम द्वारा जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। जय शंकर सिंह का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब एवं नशे का कारोबार करने वाले या तो थाना क्षेत्र छोड़ दें या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel