बिजली की समस्याया से उपभोक्ताओं में रोष
Mon, 1 Aug 2022

स्वतंत्र प्रभात-
महुआ । महुआ प्रखंड क्षेत्र के लगभग सभी पंचायतों के अंतर्गत अनियमित बिजली आपूर्ति के खेल से उपभोक्ताओं में काफी निराशा देखी जा रही है। प्रतिदिन की बिजली समस्या से लोग काफी परेशान दिख रहे हैं। रात में लगभग दो चार घंटे बिजली गुल हो जाती है फिर कुछ मिनटों के लिए आती है और फिर बहुत देर तक गुल रहने की समस्याया बरकरार रहती है। रविवार के दिन इसी प्रकार हल्की बारिश हुई और उसके बाद लगभग सात आठ घंटे तक महुआ प्रखंड में बिजली बाधित रही। जिससे महुआ के समस्त पंचायत वासी इस अनियमित विद्युत आपूर्ति से काफी आक्रोशित दिखे। लोगों का कहना है कि अगर बिजली की समस्या ठीक नहीं हुई तो फिर हम लोग आंदोलन करने को मजबूर होंगे।