चौपारण प्रखंड मैं जल्द समाप्त होगा चौपारण में चल रहा अवैध दारू का धंधा- जगरनाथ महतो

चौपारण प्रखंड मैं जल्द समाप्त होगा चौपारण में चल रहा अवैध दारू का धंधा- जगरनाथ महतो

चौपारण प्रखंड मैं जल्द समाप्त होगा चौपारण में चल रहा अवैध दारू का धंधा- जगरनाथ महतो


स्वतंत्र प्रभात-

चौपारण हजारीबाग झारखंड चौपारण में आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुवा जब किसी मंत्री ने अपनी उपस्थिति में अवैध शराब भट्ठियों को नष्ट करा इसे पूर्णतः समाप्त करने की बात कही हो। जी हाँ ये हुवा है झारखण्ड सरकार के शराब व मद्य निषेध मंत्री जगरनाथ महतो के नेतृत्व में। रविवार को मंत्री जगरनाथ महतो व स्थानीय विधायक उमा शंकर अकेला पूरी प्रशासनिक महकमा के साथ चौपारण के सुदूरवर्तीय गावं भगहर व परसातरी पहुंचे और कई भट्ठियों को नष्ट किया साथ ही पुनः 6 अगस्त को अगली कार्यवाई की बात कर चेताते हुवे कहा कि अब किसी भी सूरत में अवैध शराब का यह धंधा चलने नही दिया जाएगा। हम शीघ्र ही इसे पूर्णतः समाप्त करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। पत्रकारों के द्वारा एकतरफा कार्यवाई के सवाल पर मंत्री ने कहा कि जो ऐसी बात करता है वो नाम बताएं उस पर भी त्वरित कार्यवाई की जाएगी। कोई भी अवैध कारोबारी को छोड़ा नही जाएगा। इस अभियान में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर, चौपारण थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर, एक्साईज कमिश्नर संजय मिश्रा, बिहार के गया जिला एक्साइज इंसपेक्टर जनार्दन प्रसाद शामिल थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel