जनपद स्तरीय समिति ने शुरू किया सूखा सर्वेक्षण का कार्य

जनपद स्तरीय समिति ने शुरू किया सूखा सर्वेक्षण का कार्य

एडीएम की अगुवाई में सूखा सर्वेक्षण की जनपद स्तरीय समिति ने तुलसीपुर, गैसड़ी और सदर में खरीफ की फसल का किया सर्वे


स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर शासन के निर्देशन में सूखे का सर्वे करने के लिए गुरुवार को जनपद स्तरीय समिति के अध्यक्ष अपर जिलाधिकारी बलरामपुर राम अभिलाष के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने तहसील तुलसीपुर और सदर अंतर्गत कई ग्रामों का निरीक्षण किया।

समिति द्वारा ग्राम सेखुनिया कला, सोनपुर, चरन गहिया, दुलहीन डीह सहित कई गावों में जाकर खरीफ की फसल धान, अरहर, तिल, गन्ना आदि की स्थिति का भौतिक सर्वे किया गया। इस दौरान समिति द्वारा किसानों से बात की गई तथा फसलों को किसानों के खेत में जाकर देखा गया।बताते चलें कि शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एवं जनपद की तीनों तहसीलों में संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में सर्वेक्षण समिति गठित की गई है जो 12 सितंबर तक शासन को रिपोर्ट प्रेषित करेगी।सर्वे के दौरान जिला कृषि अधिकारी आरपी राणा, जिला गन्ना अधिकारी रंजीत कुशवाहा, जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह, एसडीओ डॉ सूबेदार यादव व अन्य मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel