पूर्व पार्षद अपने खर्चे पर करवा रहे है पार्क की सफाई,मौजूदा पार्षद गायब

पूर्व पार्षद अपने खर्चे पर करवा रहे है पार्क की सफाई,मौजूदा पार्षद गायब

पूर्व पार्षद अपने खर्चे पर करवा रहे है पार्क की सफाई,मौजूदा पार्षद गायब


स्वतंत्र प्रभात -
लखनऊ

शांति सुरक्षा सम्मान समिति के सचिव द्वारा सात जुलाई को नगर आयुक्त को पार्क की अब्यवस्था और अराजकता के सम्बन्ध में मिलकर  लिखित सुचना देने के बाद भी आज 57 दिन बीत जाने के बाद भी बदहाल स्थिति जस की तस ही है और पहले भी सैकड़ो शिकायतों पर नगर निगम और स्थानीय पार्षद का रवैया काफी निराशाजनक ही रहा है स्थानीय लोगो द्वारा तमाम प्रयासों के बाद अब पार्क की स्थिति कुछ हद तक सुधर रही है लेकिन नगर निगम द्वारा दिए जा रहे पैसे पर सिर्फ बंदरबांट के सिवाय कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा है l

बारिश के मौसम में पार्कों की दशा और दिशा दोनों बदल जाती है जिसकी वजह से लाला लाजपतराय अलीगंज के पार्कों की हालत काफ़ी समय से  खराब चल रही है जिसमें बारिश की वजह से बड़ी बड़ी घास उग जाती है जिससे नशेड़ियों और जुवारियों   का नशा करना और जुवां खेलने  अड्डा बनता जा रहा है। जिसकी  शिकायत भी स्थानीय लोगों ने मौजूदा पार्षद और विकास नगर थाने पर कई बार की लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। 

जब यही शिकायत लेकर स्थानीय लोग पूर्व पार्षद शैलेंद्र तिवारी के पास गए तो उन्होंने तत्काल प्रभाव से पार्कों में उगी घांसो को अपने खर्चे पर मशीन बुलाकर साफ करवाया। और शख्त हिदायत दी की पार्क में किसी प्रकार की नशाखोरी या जुवां खेलना बर्दास्त नहीं किया जाएगा उन्होंने ये भी कहा की अराजकता फैलाने में स्थनीय लोगों की सह रहती है लेकिन गलत चीजे मोहल्ले में नहीं होनी दी जाएंगी। 

पूर्व पार्षद अपने खर्चे पर करवा रहे है पार्क की सफाई,मौजूदा पार्षद गायबस्थानीय लोगो से जब इस मुद्दे पर हमारे संवाददाता ने बात की तो लोगों का एक सुर से कहना है कि पार्कों में नशाखोरी और जुवां खेलने वालों से पूरा मोहल्ला परेशान है जिसकी शिकायत बार बार मौजूदा पार्षद और विकासनगर पुलिस को की गई लेकिन किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की वो तो पूर्व पार्षद ने आज पार्क की साफ सफाई करवा दी नही तो ये पार्क कुछ दिन में जंगल में बदल जाते। स्थानीय लोगो का कहना है कि समिति और स्थानीय लोगो के लगातार प्रयास से पार्क को अब लगातार सुधार की तरफ ले जाया जा रहा है लोगो ने अपने अपने सामने खुद से सफाई करते है कुछ अराजक लोग अभी भी पार्क में कूड़ा लगातार फेक रहे है लेकिन नगर निगम धृतराष्ट्र बना हुआ है कूड़ा फ़ैलाने वालो पर किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की जाती है l देखने वाली बात ये होगी की क्या आगे नगर निगम जागेगा या यु ही नगर निगम के अधिकारी सोते हुए नजर आते रहेंगे यह तो आने वाला समय ही बता पायेगा

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel