बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड शिविर का समापन

बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज में स्काउट गाइड शिविर का समापन

सीतापुर 6 अगस्त मां चंद्रिका स्काउट एंड गाइड इकाई बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज द्वारा तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन स्काउट गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आर पी मिश्रा ने छात्र छात्राओं को अच्छे कार्य करने का संदेश दिया,


स्वतंत्र प्रभात 

सीतापुर 6 अगस्त मां चंद्रिका स्काउट एंड गाइड इकाई बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज द्वारा तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन स्काउट गाइड के प्रादेशिक उपाध्यक्ष डॉ आर पी मिश्रा ने छात्र छात्राओं को अच्छे कार्य करने का संदेश दिया, स्काउट गाइड जिला संरक्षक डॉ जे पी मिश्रा ने बताया कि बख्शी का तालाब द्वारा ग्रामीण अंचल से छात्रों में काफी हुनर है, हुनर को और निखारने की आवश्यकता है। तीन दिवसीय शिविर के अंतिम दिन स्काउट गाइड सहा लीडर ट्रेनर विजय शर्मा ने छात्र-छात्राओं को सर्व धर्म प्रार्थना स्काउट, गाइड के नियम एवं प्रतिज्ञा दिशाओं की जानकारी,खोज चिन्ह फायर तथा प्राथमिक चिकित्सा आदि की जानकारी दी। चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहा आचार्य डॉ सत्येंद्र कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया तथा छात्र- छात्राओं को अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दिया

। जिला स्तर से आए हुए अधिकारियों ने छात्र- छात्रों द्वारा बनाए गए पंडालों का निरीक्षण किया और छात्र -छात्राओं को देश के प्रति वफादारी एवं ईमानदारी के साथ पठन-पाठन करने पर चर्चा की। छात्र- छात्राओं ने बिना बर्तन के खाना बनाया जिसमें लगभग 400 से अधिक  प्रतिभागियों ने बाटी चोखा का स्वाद चखा। मां चंद्रिका स्काउट एंड गाइड यूनिट के प्रभारी रविंद्र मौर्य ने बताया कि यह कार्यक्रम 3 दिन चला जिसमें प्रतिदिन छात्र- छात्राओं को स्काउट गाइड का प्रशिक्षण दिया गया, इनके सहयोगी नंदलाल तथा रीता मिश्रा ने छात्र- छात्राओं को प्रशिक्षित किया। इस अवसर पर जिला स्तर के वरिष्ठ अधिकारी इंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, विश्वजीत सिंह, अनिल शर्मा,बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ के के शुक्ला उपाचार्य अशोक बाजपेई, सुनील कुमार सिंह, रजनीश शुक्ला,अनिल कुमार गौतम, शैलेंद्र गुप्ता, सेवानिवृत्त अध्यापक एमके शर्मा, पन्नालाल गुप्ता तथा चंद्रभानु गुप्त कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉ सुधीर कुमार रघुवंशी सहित विद्यालय के शिक्षक एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel