आर्मी जवान नीरज सिंह की बिजली करंट से मौत गांव में पसरा मातम

आर्मी जवान नीरज सिंह की बिजली करंट से मौत गांव में पसरा मातम

कुशीनगर में एक सेना जवान की बिजली हादसे में हुई दर्दनाक मौत


स्वतंत्र प्रभात-

ब्यूरो प्रमुख प्रमोद रौनियार

कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। 

जिले के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहुआडीह निवासी राजकिशोर सिंह के पूत्र इंडियन आर्मी के जवान नीरज सिंह की बिजली करंट के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हों गई। नीरज की मृत्यु से पूरा परिवार सदमे में हैं वही घटना सुनकर पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को नीरज बीते दिन छुट्टी लेकर घर आए थे उस समय बिजली हादसे का शिकार हों गए जब अपने भतीजे की स्कूल ड्रेस का कपड़ा प्रेस कर भतीजे को स्कूल छोड़ने की तैयारी कर रहे थे। नीरज के साथ अकस्मात मौत की खबर सुनकर लोग दरवाजे के तरफ़ दौड़ पड़े। इस हालत में दरवाजे पर पहुंचने वाले लोगों की भीड़ जूट गई। नीरज की दुखद निधन देख सहसा दुखी आत्मा और शोक व्यक्त कर रहे लोगो की हर जुबान से यहीं सुना जा रहा था नीरज के साथ भगवान ने अच्छा नही किया हैं। कहते सुना जा रहा था कि नीरज के मन में मिलनसार क्षवि था कभी भी लोगों से मृदुभाषी बाते करता रहता था। जब छुट्टी लेकर गांव आता था तो उसके साथी युवा मिलने चले आते थे। अब साथी कह रहे है ऐसे भोलेपन युवा के साथ जो घटना हुई बेहद असहनीय हैं। दरवाजे पर पहुंचने वाले लोग नम आंखो से नीरज की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel