सीओ के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च, दिया सुरक्षा का भरोसा

सीओ के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च, दिया सुरक्षा का भरोसा

सीओ के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने किया फ्लैग मार्च, दिया सुरक्षा का भरोसा


फतेहपुर-बाराबंकी।

 कस्बा कुर्सी क्षेत्र में क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। आगामी चुनाव को लेकर पुलिस व अर्द्ध सैनिक बलों द्वारा फ्लैग मार्च कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया।

 विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही प्रदेश में आचार संहिता लगने बाद से ही. इसका असर ग्रामीण क्षेत्र में दिखाई देने लगा है। चुनाव को देखते हुए क्षेत्र में आचार संहिता व कोविड-19 के नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन में कमर कस ली है।

इसी क्रम में कस्बा कुर्सी सहित इटौंजा रोड, देवा रोड, लखनऊ रोड एवं महमूदाबाद रोड पर रूट मार्च निकालते हुए क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कुमार ने कहा. मुख्य चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग के संकल्प को साकार रूप देने के लिए हमारी पुलिस बल तत्पर है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए हम लोग लगातार रूट मार्च निकालकर क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा के दायित्व का बोध कराते रहेंगे।

 चुनाव में खलल डालने वाले व असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगाहबानी की जा रही है. ऐसे लोगों को प्रतिबंधित करके भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। और अराजक तत्व जो चुनाव को लालच या अन्य किसी प्रकार से प्रभावित करने की कोशिश करते हुए पकड़े जाएंगे, या सूचना मिलेगी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 इस मौके पर क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार, सीआरपीएफ प्रभारी पंकज राय, कुर्सी थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह, एस एस आई चन्द्रपाल सिंह, उमरा चौकी प्रभारी रुपेन्द्र मिश्रा, ओदार चौकी प्रभारी राममूर्ति कनौजिया, एस आई दिनेश यादव, वीरपाल सिंह, चक्रधर पांडेय सहित समस्त पुलिस टीम मौजूद रही।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel