जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मना संविधान दिवस
मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य व लोकतंत्र के बारे दी गयी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में किया संविधान के प्रस्तावना का पाठ
स्वतंत्र प्रभात
पडरौना,कुशीनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर दीवानी न्यायालय सभागार में संविधान दिवस मनाया गया एवं संविधान के प्रस्तावना का पाठ किया गया। वक्ताओं ने संविधान के प्रस्तावना पर प्रकाश डाला मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य व लोकतंत्र के बारे में विस्तार से बताया गया।
शनिवार को संविधान दिवस को संबोधित कर रहे प्रभारी जिला जज विजय कुमार हिमांशु ने संविधान व संविधान के प्रस्तावना पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा इनके मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य एवं लोकतंत्र के बारे में जानकारी दी। मदन मोहन, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी प्रथम, ने न्यायिक अधिकारी एवं कर्मचारियों से संविधान के प्रस्तावना का वाचन कराया। इस अवसर पर अमित कुमार तिवारी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश एससीएसटी, श्याम मोहन जायसवाल, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी द्वितीय, मदन मोहन अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफ टी सी प्रथम, रविकांत यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, कुशीनगर, प्रशांत कुमार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मनीष यादव सिविल जज जूडि, करिश्मा जायसवाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, चंद्र प्रकाश तिवारी, न्यायिक मजिस्ट्रेट, कसया एवं फरिंद्र मिश्र, राजकुमार वर्मा, प्रदीप झा, विजय मिश्र, अमरनाथ, राजन, जंत्री शुक्ला, संदीप गोविंद राव, कुलदीप आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comment List