कुशीनगर : स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों को वृद्धि एवं नस्ल सुधार हेतु 40 % का अनुदान अनुमन्य
कुशीनगर। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा० रवीन्द्र प्रसाद ने बताया कि नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्र्तगत जनपद के पशुपालकों को स्वदेशी उन्नत नस्ल की गायों की संख्या में वृद्धि करने एवं स्वदेशी गायों के नस्ल सुधार हेतु 02 गाय प्रति लाभार्थी लागत रूपया 02 लाख का योजना है, जिसके अन्र्तगत पशुपालकों को अभिप्रेरित करते हुए रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश से प्रदेश के बाहर स्वदेशी उन्नत नस्ल साहिवाल, थारपारकर, गीर व हरियाणा गायों के क्रय पर योजना लागत का 40 प्रतिशत अनुदान धनराशि रूपया 80000.00 (रूपया अस्सी हजार) पशुपालाकों को अनुमन्य होगा व रियायते देने हेतु नन्द बाबा दुग्ध मिशन के अन्र्तगत मा० मुख्य मंत्री गो-संवर्धन योजना अन्र्तगत जनपद में 24 ईकाइयों की स्थापना का लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें जनपद के विकास खण्डवार महिला एवं पुरुष लाभार्थियों का कुल 44 आवेदन-पत्र कार्यालय मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, कुशीनगर में प्राप्त हुआ है। अग्रिम कार्यवाही हेतु पशुपालन विभाग मे कार्यरत संबंधित पशुचिकित्साधिकारियों के माध्यम से लाभार्थियों का नियमानुसार स्थलीय सत्यापन की कार्यवाही कराया जा रहा है। सत्यापन पूर्ण होने के उपरान्त नन्द बाबा दुग्ध मिशन के क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण हेतु जनपद स्तर पर गठित डिस्ट्रिक्ट एक्जीक्यूटिव कमेटी द्वारा लक्ष्यानुसार लाभार्थियों का चयन कर लाभान्वित किया जायेगा।
Comment List