कुशीनगर : विकास खण्ड स्तरीय खेल–कूद कार्यक्रम विभिन्न तिथियों पर होगा आयोजित
जनपद स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम 28 व 29 दिसंबर को जिला स्पोर्ट स्टेडियम में
कुशीनगर । मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने उ०प्र० ग्रामीण खेल लीग के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न कराये जाने हेतु जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी कुशीनगर को निर्देशित किया है। उन्होंने ये भी निर्देशित किया है कि निर्धारित समय के अन्तर्गत तिथिवार सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला युवा कल्याण एवं प्रा०वि०द० अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि शासन एवं महानिदेशालय युवा कल्याण विभाग द्वारा निर्गत किये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए खेल प्रतियोगिताओं हेतु स्वीकृत धनराशि से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना सुनिश्चित करें एवं आयोजत्त के उपरान्त आवंटित धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र महानिदेशालय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल उ०प्र० लखनऊ को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
विकास खण्ड स्तरीय खेल कूद कार्यक्रम के संबंध में उन्होंने बताया विकासखंड नेबुआ नौरंगिया अंतर्गत ग्रामीण स्टेडियम कोटवा नेबुआ नौरंगिया में 24 दिसंबर को, रामकोला अंतर्गत वार्ड नंबर 15 मोरवन घुरहु छपरा रामकोला में दिनांक 24 दिसंबर को, दुदही अंतर्गत मिनी स्टेडियम गौरी श्री राम दुदही में दिनांक 25 दिसंबर को, तमकुही राज अंतर्गत शनिचरी ग्राउंड बरवा राजा पाकड़ तमकुही में दिनांक 24 दिसंबर को, कसयाअंतर्गत संत गाडगे नगर सपहा कसया में 25 दिसंबर को, सुकरौली अंतर्गत नेहरू इंटर कॉलेज सुकरौली में 26 दिसंबर को, तथा जनपद स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन जिला स्पोर्ट स्टेडियम रविंद्र नगर में दिनांक 28 एवं 29 दिसंबर 2024 को आयोजित होगा।
यह भी अवगत कराया गया है कि विकासखंड हाटा अंतर्गत आराध्या देवरिया कंपोजिट विद्यालय हाटा में 21 दिसंबर को, लघु माध्यमिक विद्यालय कप्तानगंज में 23 दिसंबर को, मिनी स्टेडियम कटया मोइनुद्दीन फाजिलनगर में 21 दिसंबर को, ज्ञानोदय इंटर कॉलेज हरपुर बरवा मोतीचक में 23 दिसंबर को, द प्रेसिडेंट स्कूल धनियारी सेवरही में 22 दिसंबर को, ग्रामीण स्टेडियम हिरनही बिशूनपुरा में 21 दिसंबर को, ग्रामीण स्टेडियम धरनी पट्टी खड्डा में 21 दिसंबर को संपन्न कराया जा चुका है।
Comment List