विधुत बकाया वसूली: कैम्प लगाकर लगभग 7 लाख की राजस्व वसूली
प्रमोद कुमार वर्मा
अम्बेडकरनगर। मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र मुबारकपुर के अंतर्गत डुहिया मुबारकपुर, अजमेरी बादशाहपुर व लगड़ी पृथ्वीपुर में कैम्प लगाकर लगभग 7 लाख की राजस्व वसूली की गई। 75 उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना का लाभ देते हुए बिल जमा कराया गया व बिल न जमा करने वाले 60 बड़े बकायेदारों की लाइन कटवाई गयी।विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर ई. संजय यादव द्वारा सभी कैम्पो का निरीक्षण किया गया व वहां के उपभोक्ताओं से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए योजना के प्रथम चरण जिसमे सबसे ज्यादा लाभ मिल रहा है 31 दिसम्बर तक बकाया बिल जमा करने की अपील की गई। उन्होंने यह भी बताया कि OTS में 5 हजार के कम के बकायेदारों को एक मुश्त बिल जमा करने पर सरचार्ज में 100 प्रतिशत व 5 हजार के ऊपर के बकायेदारों को एक मुश्त बिल जमा करने पर सरचार्ज में 70 प्रतिशत की छूट मिल रही है।
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से विद्युत वितरण खंड टाण्डा के अधिशासी अभियंता ई.मोहित कुमार व उपखंड अधिकारी ई. आनन्द मौर्य ने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से अपील किया कि सही विधा में वैध विद्युत कनेक्शन लेकर ही विजली का उपभोग करें ताकि आप लोगों के खिलाफ किसी प्रकार की कार्यवाही मुकदमा आदि न दर्ज हो एवं सरकार द्वारा चलाई जा रही एक मुश्त समाधान योजना का लाभ लेते हुए अपना बकाया बिल जमा करें ताकि आप लोगों का विद्युत कनेक्शन न कटे।
Comment List