महिलाओं की भागीदारी से समाज का विकास संभव- डा. गंगवार

महिलाओं की भागीदारी से समाज का विकास संभव- डा. गंगवार

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपुर, अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय द्वारा संचालित मत्सियकी महाविद्यालय की ओर से ग्राम सिधौना में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मत्सियकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा.ए.के. गंगवार ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं करनी होगी।

डा. गंगवार ने कहा कि महिलाओं व परूषों में जबतक समानता नहीं आएगी तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहीं हैं। 
      विभाग के प्राध्यापक डा. सी.पी सिंह ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं की भूमिका अहम है। हर क्षेत्र में नारियों का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां नारियों का सम्मान होता है वहीं देवता निवास करते हैं।

डा. एस.के वर्मा ने भी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया साथ ही बताया कि महिलाएं किस प्रकार से समाज में अपनी भागीदारी को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि महिलाओं हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभानी होगी। कार्यक्रम का संचालन डा. सीपी सिंह व धन्यवाद ज्ञापन डा. लक्ष्मी प्रसाद ने किया। इस मौके पर डा. रूमा देवी, डा. मुनीश कुमार, डा. संगीता देवी, डा. ज्योति सरोज सहित गांव की सैकड़ों महिलाएं इस मौके पर मौजूद रहीं।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel