हाईस्कूल की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, तीन पर मुकदमा दर्ज
एक कोचिंग संचालक की मदद से सूरज के प्रवेश पत्र पर अपना फोटो चिपकवा और परीक्षा में आकर बैठ गया।
On

सख्ती पर पूछने पर उसने सब सच उगल दिया। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी छात्र और छात्र तथा कोचिंग संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्वतंत्र प्रभात-
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। हाईस्कूल के विज्ञान के पेपर में छात्र सूरज के स्थान पर दूसरा युवक परीक्षा दे रहा था। उसने एक कोचिंग संचालक की मदद से सूरज के प्रवेश पत्र पर अपना फोटो चिपकवा और परीक्षा में आकर बैठ गया। संदेह पर केंद्र व्यवस्थापक ने घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों की दी।सूचना पर एसडीएम शिव ध्यान पांडे नायब तहसीलदार के साथ पहुंच गए। परीक्षा के बाद छात्र को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की।

सख्ती पर पूछने पर उसने सब सच उगल दिया। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक ने आरोपी छात्र और छात्र तथा कोचिंग संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नगर के ठाकुर तारा सिंह इंटर कॉलेज में इंडियन इंटर कॉलेज नगला बांध शिकोहाबाद हाईस्कूल का सेंटर पड़ा था। यहां का छात्र सूरज के स्थान पर उसका दोस्त देशदीपक उर्फ प्रदीप कुमार निवासी नगला ऊमर परीक्षा में बैठा था।
युवक को देक केंद्र व्यवस्थापक डॉ. संजय तोमर को संदेह हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना एसडीम शिवध्यान पांडे के साथ ही फ्लाइंग स्कॉट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट को दी। सूचना पर सभी अधिकारी विद्यालय पहुंच गये और परीक्षा समाप्त होने का इंतजार करने लगे। जैसे ही परीक्षा समाप्त हुई, परीक्षा दे रहे छात्र को पकड़ लिया।
उससे पूछताछ की तो पहले उसने गुमराह किया, लेकिन बाद में सच उगल दिया। इसके बाद केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी छात्र देश दीपक उर्फ दीपक, सूरज और कोचिंग संचालक सपनेश के खिलाफ परीक्षा अधिनियम के अलावा धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर देशदीपक को गिरफ्तार कर लिया है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
2.jpg)
17 Mar 2025 11:43:30
कर्नाटक पुलिस महानिदेशक (डीपीजी) के रामतंद्र राव की सौतेली बेटी रान्या राव पर लगे सोने की तस्करी के आरोप मामले...
अंतर्राष्ट्रीय
3.jpg)
13 Mar 2025 12:10:34
केंद्र सरकार के कानून और न्याय मंत्रालय ने गुजरात की एक अदालत से उद्योगपति गौतम अडानी को अमेरिकी प्रतिभूति और...
Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List