यूपी के विकास का विजन अखिलेश के पास : चंद्रभूषण
On

देवरिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पास यूपी के विकास का जो विजन है वह अन्य नेताओं के पास नहीं है, तभी तो अखिलेश यादव ने यूपी को 2017 में जहां छोड़ा था,वह आज भी वहीं पर पड़ा हुआ है, उक्त बातें पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के बागापार ग्राम पंचायत में आयोजित पीडीए जन चौपाल में व्यक्त करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रभूषण यादव ने कहा कि पूर्व मंत्री शाकिर अली पीडीए के बहुत बड़े हिमायती थे।
कार्यक्रम आयोजक व पूर्व मंत्री शाकिर अली के पुत्र परवेज आलम ने कहा कि मेरी कोशिश है कि सपा का टिकट किसी को भी मिले लेकिन सरकार समाजवादियों की ही बने क्योंकि सारी ताकत सत्ता में होती है। समाजवादी धारा को मजबूत बनाना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए।
पीडीए जन चौपाल के मुख्य वक्ता एवं पूर्व सपाध्यक्ष डा दिलीप यादव ने संविधान को सुरक्षित रखने, आरक्षण को बचाने और लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अखिलेश यादव को मजबूत बनाने कीअपील की।चौपाल की अध्यक्षता पूर्व प्रधान अंगद यादव एवं संचालन राजेश कुमार रावत ने किया। उक्त अवसर पर रामनिवास पासवान,राधेश्याम , चंद्रभान यादव,दयानंद यादव, दिनेश यादव, सुरेश नारायण,मुरलीधर आदि ने संबोधित किया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

17 Mar 2025 13:33:06
बस्ती। जिले में शहर में होली की तैयारियों के बीच, 'साथी हाथ बढ़ाना' ट्रस्ट ने एक नेक काम करके समाजसेवा...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
17 Mar 2025 15:22:42
जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग- पाकिस्तान में हिंसा अपने चरम पर पहुंच चुकी है। जाफर एक्सप्रेस हाईजैकिंग के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP)...
Online Channel

शिक्षा

Comment List